योगिचाचाही में शुरू हुआ सड़क का निर्माण कार्य

संवाद सूत्र त्रिवेणीगंज (सुपौल) प्रखंड क्षेत्र की मचहा-कुशहा पंचायत के योगियाचाही में रुके सड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 05:11 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 05:11 PM (IST)
योगिचाचाही में शुरू हुआ सड़क का निर्माण कार्य
योगिचाचाही में शुरू हुआ सड़क का निर्माण कार्य

संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज (सुपौल): प्रखंड क्षेत्र की मचहा-कुशहा पंचायत के योगियाचाही में रुके सड़क निर्माण कार्य को शुक्रवार से प्रारंभ कर दिया गया है। बता दें कि इस मुद्दे को जागरण ने अपने 19 सितंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। तब विभाग की नींद खुली। कार्यपालक अभिकरण ग्रामीण कार्य विकास कार्य प्रमंडल त्रिवेणीगंज के द्वारा संबंधित संवेदक को कार्य प्रारंभ करने के लिए कहे जाने के बाद कार्य प्रारंभ हुआ।

दरअसल कुसहा-मचहा पंचायत में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत योगियाचाही गांव में 5.750 किलोमीटर योगियाचाही लघु मचहा सीमा तक कार्य प्रारंभ किया गया। कार्य समाप्ति की तिथि जनवरी 2019 थी। ग्रामीण संजय यादव, संतोष यादव, जवाहर यादव, गुलशन यादव, शशि यादव, जय कृष्ण, नीतीश कुमार ने कार्य प्रारंभ होने पर दैनिक जागरण को बधाई का पात्र बताया। कहा कि हम लोगों की सड़क की समस्या 2008 में आई प्रलयंकारी बाढ़ से ही थी लेकिन जब 2018 में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत हमारे गांव में सड़क बनाने की निविदा हुई तो हमलोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था लेकिन निर्माण के नाम पर गिट्टी बिछाकर छोड़ दिया गया। लोगों की परेशानी बनी रही लेकिन जब दैनिक जागरण ने इस समस्या को प्रकाशित किया तो विभागीय अधिकारी की नींद खुली और एकबार फिर निर्माण कार्य आरंभ हो गया है।

chat bot
आपका साथी