तूल पकड़ने लगा अतिक्रमण हटाने का मामला

संवाद सूत्र राघोपुर (सुपौल) धरहरा पंचायत के संजयनगर वार्ड नंबर 2 के अनुसूचित जाति टोला म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 12:27 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 12:27 AM (IST)
तूल पकड़ने लगा अतिक्रमण हटाने का मामला
तूल पकड़ने लगा अतिक्रमण हटाने का मामला

संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल): धरहरा पंचायत के संजयनगर वार्ड नंबर 2 के अनुसूचित जाति टोला में अतिक्रमण का मामला तूल पकड़ने लगा है। ज्ञातव्य हो कि कुछ दिन पहले राघोपुर सीओ प्रीति कुमारी को उक्त टोला में अतिक्रमण खाली कराने के दौरान स्थानीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। मामले को लेकर सीओ ने स्थानीय थाने में दर्जनों अतिक्रमणकारी के विरुद्ध केस दर्ज कराया था। इस मामले में स्थानीय लोगों ने सीओ के खिलाफ राजनेताओं से लेकर आलाधिकारी तक ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदनकर्ताओं ने राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग, मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, एसपी और डीएम को भी ज्ञापन सौंपा है। आवेदनकर्ता पुलकित सादा, इंदल सादा, भटकुन सादा, जहर सादा, रामलाल सादा, रोबिन सादा, गोविद सादा, पूनम देवी, जगदेव सादा, गीता देवी, चंदेश्वर सादा, चनिया देवी, बिनोद सादा, बचाय सादा, रवि सादा, साधु सादा ने कहा है कि वे लोग सालों से धरहरा पंचायत के वार्ड 2 के संजयनगर टोला में अपना घर बनाकर रह रहे थे। बीते दिनों सीओ उक्त जमीन पर जेसीबी और पुलिस बल को लेकर पहुंची और उक्त जमीन पर बनी झोपड़ियों को उजाड़ने लगी। जिसका उनलोगों ने विरोध किया तो सीओ ने उन्हें झूठा केस में फंसाकर जेल भेज देने की धमकी दी औऱ उनलोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया। कहा कि विरोध करने के कारण सीओ ने 16 लोगों के खिलाफ थाना में केस दर्ज करा दिया है। बताया कि जिस जमीन पर वे लोग रह रहे हैं वह कोरियापट्टी गांव के अगहनु सादा की बंदोबस्त जमीन थी। अगहनु सादा ने ही साल 2005 में उनलोगों को उक्त जमीन पर तीन लाख रुपये लेकर बसाया था और जमीन रजिस्ट्री करने का भरोसा दिया था। इस बीच उनकी मौत हो गई और उनके द्वारा रजिस्ट्री नहीं हो सकी। अब उनके पुत्र कपलु सादा, बिदेश्वर सादा, कपलदेव सादा, चंदेश्वर सादा उक्त जमीन पर अपना हक जताते हुए पैसे के बल पर उनलोगों को बेघर करने में लगे हैं। उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से न्याय की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी