कस्टम आयुक्त ने किया कार्यालय का औचक निरीक्षण

बेपटरी नहीं हो समाज इसके लिए सुपौल जिले के सरायगढ़-भपटियाही के पिपराखुर्द निवासी देव सुंदर शर्मा 65 वर्ष की उम्र में भी आवाज लगा रहे हैं। वे 2012 में रेलवे से सेवानिवृत्त हुए। नौकरी के समय से ही उनके मन में समाज को आगे बढ़ाने की ललक थी। जैसे ही सेवानिवृत्त हुए कि गांव आकर सबसे पहले शिक्षा दान देने की शुरुआत की। गांव में गरीब तथा महादलित वर्ग के छात्र-छात्राओं की खोज करना तथा उसको शिक्षा से जोड़ना उनका मुख्य लक्ष्य है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 05:08 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 05:08 PM (IST)
कस्टम आयुक्त ने किया कार्यालय का औचक निरीक्षण
कस्टम आयुक्त ने किया कार्यालय का औचक निरीक्षण

संवाद सूत्र, भीमनगर(सुपौल): सोमवार की संध्या भीमनगर स्थित सीमा शुल्क कार्यालय का कस्टम आयुक्त रंजीत कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कस्टम कार्यालय के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे को बारीकी से देखा। वहीं आने-जाने वाले वाहनों की पंजियों की जांच की और ड्यूटी को लेकर पूछताछ की गई। कस्टम के अधिकारी और कर्मी सोमवार को इस साल पहली बार अपनी परंपरागत वर्दी में दिखे। इस क्रम में आयुक्त ने नो मेंस लैंड का भी निरीक्षण किया। ड्यूटी पर तैनात एसएसबी के जवानों से भी पूछताछ किया। पत्रकारों को संबोधित करते आयुक्त ने बताया कि यह भीमनगर कस्टम का हमारा पहला दौरा है। जोगबनी में एक इलेक्ट्रॉनिक चेक पोस्ट का उद्घाटन करना था। इसी क्रम में जोगबनी आए थे तो भीमनगर कस्टम आ गए। कहा कि नो मेंस लैँड की गहन छानबीन की गई है और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान आयुक्त के साथ जोगबनी कस्टम, फारबिसगंज कस्टम और भीमनगर कस्टम के अधिकारी और जवान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी