पीएचसी में समस्याओं का अंबार, मरीजों को होती परेशानी

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत करजाईन बाजार स्थित आर्यन पब्लिक स्कूल में लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशानुसार चल रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत विद्यालय में आयोजित इस लेखन प्रतियोगिता में वर्ग एक से लेकर वर्ग चार तक के 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही इस जागरूकता अभियान से विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों में काफी ़खुशी देखी गई। शिक्षकों ने कहा कि इस तरह के जागरूकता अभियान चलने से सड़क दुर्घटना में भारी कमी आएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 03:54 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 08:08 PM (IST)
पीएचसी में समस्याओं का अंबार, मरीजों को होती परेशानी
पीएचसी में समस्याओं का अंबार, मरीजों को होती परेशानी

संवाद सूत्र, भीमनगर(सुपौल): प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायत के रोगियों का उपचार करने के लिए भीमनगर वार्ड नंबर 02 में बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में समस्याओं का अंबार लगा है। अभी पीएचसी में पांच डॉक्टर व 6 एएनएम कार्यरत है। पीएचसी में लगे दवाओं की सूची में 33 में से मात्र 11 दवा ही उपलब्ध है। वहीं बच्चों की दवाई में सि़र्फ दो दवाई पीएचसी में उपलब्ध है। यहां आनेवाले रोगियों ने बताया की रात्रि में शौच के लिए पीएचसी के बगल में जयप्रकाश मैदान का सहारा लेना पड़ता है। क्योंकि पीएचसी के पास शौचालय की कमी है। शेड नहीं रहने के कारण रोगियों को पंजीयन के लिए सड़क पर धूप में खड़ा होना पड़ता है। कहने को अस्पताल में दो एंबुलेंस सेवा बहाल है जिसमें एक एंबुलेंस बीते 6 महीनों से खराब है। इतना ही नहीं बेड पर चादर भी नहीं रहता है। इस पूरे मामले पर जब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अर्जुन चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने बताया हमारे यहां 5 डॉक्टर कार्यरत हैं लेकिन बारह डॉक्टर की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी