पांचवें दिन भी अनिश्चितकालीन अनशन पर डटे हैं दैनिक वेतन भोगी

छातापुर पीएचसी प्रभारी द्वारा प्रसूता व उसके परिजनों के साथ कथित तौर पर किये गए अभद्रतापूर्ण व्यवहार को ले मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले को ले जनअधिकार पार्टी (लो) के जिला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार यादव ने सिविल सर्जन को पत्र प्रेषित कर सम्बंधित पीएचसी प्रभारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कारवाई की मांग की है। उन्होंने 4

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 07:00 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:16 AM (IST)
पांचवें दिन भी अनिश्चितकालीन अनशन पर डटे हैं दैनिक वेतन भोगी
पांचवें दिन भी अनिश्चितकालीन अनशन पर डटे हैं दैनिक वेतन भोगी

जागरण संवाददाता, सुपौल: नियमित करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे दैनिक वेतन भोगियों का अनशन पांचवें दिन शुक्रवार को भी समाहरणालय के समक्ष जारी रहा। मौके पर अनशन को संबोधित करते हुए जिला सचिव सरोज कांत झा ने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग का पत्रांक 7365 दिनांक 29.06.2011 के आलोक में 11.12.2090 के पूर्व सिर्फ 240 दिन एवं 11. 12. 2090 के 5 वर्षों तक प्रत्येक वर्ष 240 दिन की अहर्ता पूर्ण करने वाले कर्मियों की नियमित नियुक्ति अनिवार्य माना गया है। यह नियुक्ति सिर्फ जिला पदाधिकारी ही कर सकते हैं ऐसा ही सरकार का आदेश है। डीडीटी छिड़काव एवं एसपी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कृष्णा कांत ने कहा कि अपनी मांगों के समर्थन में हमारा संघ मर मिटने को तैयार है। अनशन को संबोधित करते हुए एक्टू के जिला अध्यक्ष कामरेड जितेंद्र चौधरी एवं भाकपा माले के जिला सह सचिव अरविद शर्मा ने अनशन को और तेज गति देने का आह्वान किया। सभा को सत्य नारायण मुखिया, श्याम मंडल, रामानंद कारपेट, हरिशचंद महतो, बलवीर कुमार झा, अनिल कुमार चौधरी, लक्ष्मी शर्मा, शंभू मंडल, सीताराम मंडल, फुलधर प्रसाद यादव, बंदे लाल पासवान, गजेंद्र ठाकुर, रसिकलाल कारपेट आदि ने भी संबोधित किया। समाचार प्रेषण तक दैनिक वेतन भोगी पांचवें दिन भी अनिश्चितकालीन अनशन पर डटे हुए थे।

chat bot
आपका साथी