कागजात अवलोकन उपरांत होगा शेड का निर्माण

किसी जमाने में बलुआ में करोड़ों की लागत से लगभग 11 एकड़ जमीन में कोसी कॉलोनी का निर्माण कराया गया था। उद्देश्य था कि इस क्षेत्र के किसानों को सिचाई का पानी नहरों के द्वारा उनके खेतों तक पहुंचाया जा सके। किसान ससमय अपने खेतों की सिचाई कर सके। साठ के दशक में जब बलुआ पंचायत के विशनपुर गुलामी वार्ड 09 में कोसी कॉलोनी की स्थापना की गई तब लगभग 1300 कर्मचारी एवं जेई एसडीओ की भी पदस्थापना की गई थी। सन 1957 में आई एक भयंकर तूफान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 09:06 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:10 AM (IST)
कागजात अवलोकन उपरांत होगा शेड का निर्माण
कागजात अवलोकन उपरांत होगा शेड का निर्माण

संसू,निर्मली: नगर के वार्ड संख्या 2 में नगर पंचायत द्वारा सब्जी मंडी स्थापित करने के लिए कराये जा रहे पक्का शेड निर्माण कार्य पर लगी रोक हटाने को ले नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी ने एसडीओ को लिखा पत्र। पत्र में उक्त जमीन जिसे शुरु में सड़क की जमीन बताई गई थी, कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नप की जमीन बताई गई है। उक्त स्थल का खाता नगर पंचायत के नाम से ही खुलने का जिक्र किया गया है। उक्त स्थल पर निर्माण के विरोध में नगरवासियों द्वारा आमरण-अनशन किया गया था। जिसपर एसडीओ द्वारा तत्काल रोक लगा दी गई थी। इस बाबत पूछने पर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि कागजात का अवलोकन करने उपरांत निर्माण कार्य पर से रोक हटाने एवं निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त सड़क की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले नगरवासियों को नोटिस निर्गत की जा रही है।

chat bot
आपका साथी