सफाई अभियान चलाकर एनडीआरएफ ने दिया स्वच्छता का संदेश

एनडीआरएफ टीम के तत्वावधान में राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के एनएच 106 के आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया। इंस्पेक्टर विपन के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के दौरान एनडीआरएफ टीम के सदस्यों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 03:22 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 03:22 PM (IST)
सफाई अभियान चलाकर एनडीआरएफ ने दिया स्वच्छता का संदेश
सफाई अभियान चलाकर एनडीआरएफ ने दिया स्वच्छता का संदेश

संवाद सूत्र, करजाईन बाजार(सुपौल): एनडीआरएफ टीम के तत्वावधान में राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के एनएच 106 के आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया। इंस्पेक्टर विपन के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के दौरान एनडीआरएफ टीम के सदस्यों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान इंस्पेक्टर ने लोगों से खुले में शौच न करने, हमेशा शौचालय का उपयोग करने, स्कूलों, पंचायत, धार्मिक स्थलों, बाजार आदि सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई रखने तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ समाज के लिए स्वच्छता जरूरी है। सिर्फ अभियान के समय ही सफाई नहीं हो, बल्कि स्वच्छता की मशाल अनवरत जलती रहे। उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों को अपने आसपास को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अभियान मे हवलदार डेंडर, मनोज, विजय, कांस्टेबल अनीश, कांस्टेबल बवन, रजनीश, अख्तर, रमेश, प्रमोद, कांस्टेबल नेइन आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी