बच्चों के बीच वितरित की गई पोशाक व शिक्षण सामग्री

अकोसी नव निर्माण मंच की पहल पर शुरू तीसरी जीवनशाला में मन्ना टोला खोखनहा के 65 बच्चों को स्कूल बैग ड्रेस तथा स्टेशनरी वितरण किया गया। जानकारी देते हुए कोसी नवनिर्माण मंच के संस्थापक महेंद्र यादव ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में कृषि अधिकारी सुशांत कुमार सोनू व बैंक आफ बड़ौदा के सहायक शाखा प्रबंधक कुमारी सूमोना थी। कृषि अधिकारी ने कहा कि मैं भी कोसीवासी ही हूं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 03:21 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 03:21 PM (IST)
बच्चों के बीच वितरित की गई पोशाक व शिक्षण सामग्री
बच्चों के बीच वितरित की गई पोशाक व शिक्षण सामग्री

जागरण संवाददाता, सुपौल: कोसी नव निर्माण मंच की पहल पर शुरू तीसरी जीवनशाला में मन्ना टोला खोखनहा के 65 बच्चों को स्कूल बैग, ड्रेस तथा स्टेशनरी वितरण किया गया। जानकारी देते हुए कोसी नवनिर्माण मंच के संस्थापक महेंद्र यादव ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में कृषि अधिकारी सुशांत कुमार सोनू व बैंक आफ बड़ौदा के सहायक शाखा प्रबंधक कुमारी सूमोना थी। कृषि अधिकारी ने कहा कि मैं भी कोसीवासी ही हूं। मगर आज पहली बार तटबंध के भीतर आया हूं। आप लोगों की पीड़ा कष्टदायक है। इस क्षेत्र के लोगों को बच्चों के शिक्षा पर जोर देने के साथ ही खेती यहां के परिवेश के हिसाब से विकसित करना चाहिए। कुमारी सूमोना ने कहा कि वाकई जिस तरह से कोसी तटबंध के बीच सरकारी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है, हम विकास की बात नहीं कर सकते। यहां मुझे लग रहा है कि सबसे ज्यादा समस्या शिक्षा और स्वास्थ्य की है। साथ ही महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा इससे प्रभावित होते होंगे। शिक्षा पर जोर देते हुए बच्चों और अभिभावकों से अपील की कि पढ़ाई के प्रति सजग बनें। जहां स्कूल है उसे अपना मानकर संचालित करने में मदद करे, जहां नहीं है वहां बनने तक इस तरह की जीवनशालाओं को संचालित कर अपनी जिम्मेवारी निभाए। कोसी नवनिर्माण मंच खोखनाहा के कमेटी अध्यक्ष सिंहेश्वर राय ने कोसी की विनाशलीला का गीत गाकर सुनाया। मंच के जिलाध्यक्ष इंद्रनारायण सिंह ने कहा कि उजड़ना और बसना हमलोगों की नियति बन चुकी है। शिक्षक मंटु कुमार ने बच्चों के बीच शिक्षा के महत्व को बताया। मौके पर हरिनंदन, दुनीदत्त प्रसाद यादव, प्रमोद राम, संतोष मुखिया और भीम सादा, सतीश उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी