आमसभा में किया गया आशा का चयन

रविवार की सुबह 12 वीं के सैकड़ों छात्र सड़क पर उतर आए और सुपौल-सरायगढ़ हाइवे 327 ई को डिग्री कालेज के निकट जाम कर दिया और कालेज प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करने लगे। छात्रों का कहना था कि वे इस सत्र में बारहवीं की बोर्ड देने वाले हैं। बोर्ड परीक्षा से पूर्व कॉलेज प्रशासन द्वारा हमलोगों की एक टेस्ट परीक्षा ली जानी है। लेकिन निधार्ररित समय में कॉलेज में न तो कोई उपलब्ध है और न ही कोई इस संदर्भ में कुछ बताने वाला है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:34 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:34 PM (IST)
आमसभा में किया गया आशा का चयन
आमसभा में किया गया आशा का चयन

संवाद सूत्र पिपरा(सुपौल): प्रखंड के अमहा पंचायत के वार्ड नंबर 10 में आशा कार्यकर्ता के चयन हेतु एक आमसभा मुखिया शांति देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। आमसभा में मेघा सूची के आधार पर नमिता कुमारी का चयन किया गया। आम सभा में आशा पद पर चार उम्मीदवार थे जिसकी बारी बारी से नाम व योग्यता पढकर सुनाई गई। आम सभा में वार्ड के अधिकतर लोग पहुंचे थे जिसमें महिलाओं की संख्या अच्छी तादाद में थी। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जेपी साह, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक रविद्र कुमार शर्मा, बीसीएम रश्मि कुमारी, लेखापाल आशीष कुमार,बिन्देश्वरी कामत आदि उपस्थित थे। आशा चयन को लेकर सुबह से ही गहमागहमी थी, अफवाह का बाजार गर्म था और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाया जा रहा था। चयन होते ही तमाम ऐसी चीजों पर विराम लग गया।

chat bot
आपका साथी