सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

रविवार की सुबह 12 वीं के सैकड़ों छात्र सड़क पर उतर आए और सुपौल-सरायगढ़ हाइवे 327 ई को डिग्री कालेज के निकट जाम कर दिया और कालेज प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करने लगे। छात्रों का कहना था कि वे इस सत्र में बारहवीं की बोर्ड देने वाले हैं। बोर्ड परीक्षा से पूर्व कॉलेज प्रशासन द्वारा हमलोगों की एक टेस्ट परीक्षा ली जानी है। लेकिन निधार्ररित समय में कॉलेज में न तो कोई उपलब्ध है और न ही कोई इस संदर्भ में कुछ बताने वाला है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 05:59 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 05:59 PM (IST)
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

जागरण संवाददाता, सुपौल: लौकहा ओपी क्षेत्र के बरुआरी(पश्चिम) में रविवार को घटी सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे सदर अस्पताल में आवश्यक उपचार उपरांत रेफर कर दिया गया है। मृतक बरुआरी(पश्चिम) का रहने वाला 25 वर्षीय राहुल कुमार है। घटना उक्त गांव स्थित रेलवे स्टेशन से उत्तर लौकहा की ओर जाने वाली सड़क पर बने रेलवे ढाला के समीप घटी है। घटना के बाबत लौकहा ओपी अध्यक्ष बाल्मिकी प्रसाद यादव ने बताया कि बरुआरी(पश्चिम) का रहने वाला राहुल कुमार, प्रदीप कुमार एवं श्रवण कुमार जो रेलवे ढाला पर बन रहे फाटक में काम करता है। तीनों को एक बजे खाना खाने की छ़ुट्टी मिली तो वे लोग खाना खाने घर चले गए। खाना खाने के बाद तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार हो लौकहा के तरफ आया और पुन: काम पर जाने के लिए वापस हो गया। मोटरसाइकिल काफी तेज गति में थी। जिसके चलते वे लोग जब ढाला के पास पहुंचे तो उसकी मोटरसाइकिल वहीं बने ब्रेकर को पार करने के दौरान अनियंत्रित हो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। इधर सदर अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर दो ही लड़का राहुल व प्रदीप सवार था और जेसीबी से साइड लेने में मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें राहुल की मौत हो गई और प्रदीप घायल हो गया।

chat bot
आपका साथी