शिविर में हुई 60 बुजुर्ग मरीजों की जांच

रविवार की सुबह 12 वीं के सैकड़ों छात्र सड़क पर उतर आए और सुपौल-सरायगढ़ हाइवे 327 ई को डिग्री कालेज के निकट जाम कर दिया और कालेज प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करने लगे। छात्रों का कहना था कि वे इस सत्र में बारहवीं की बोर्ड देने वाले हैं। बोर्ड परीक्षा से पूर्व कॉलेज प्रशासन द्वारा हमलोगों की एक टेस्ट परीक्षा ली जानी है। लेकिन निधार्ररित समय में कॉलेज में न तो कोई उपलब्ध है और न ही कोई इस संदर्भ में कुछ बताने वाला है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 05:07 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 05:07 PM (IST)
शिविर में हुई 60 बुजुर्ग मरीजों की जांच
शिविर में हुई 60 बुजुर्ग मरीजों की जांच

संवाद सूत्र करजाईन बाजार,(सुपौल): पंचायत सरकार भवन भगवानपुर में स्वयंसेवी संस्था हेल्पेज इंडिया के तत्वावधान में बुजर्गों के लिए नि:शुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में योगमाया देवी आंख अस्पताल अररिया से पहुंचे चिकित्सक सुमित कुमार के द्वारा 60 बुजुर्गों के मोतियाबिद की जांचकर आवश्यक दवाइयां वितरित की गई। शिविर में मौजूद चिकित्सक ने बताया कि जांच के उपरांत बुजुर्ग मरीजों को दवाई एवं आवश्यक सलाह भी दी गई। इस मौके पर बुजुर्गों में खासा उत्साह देखा गया। शिविर के सफल संचालन में जिस संस्था के विवेक कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता श्याम पोद्दार, जितेंद्र कुमार पोद्दार, रोहित मेहता, शत्रुघ्न सिंह, सियाराम मालाकार, अशर्फी मुखिया, बलराम शर्मा, सावित्री देवी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी