तटबंध के अंदर गांवों में भरा है पानी

संवाद सूत्र मरौना (सुपौल) कोसी नदी में पानी बढ़ने से तटबंध के अंदर गांव में एक माह से पान

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:17 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:17 PM (IST)
तटबंध के अंदर गांवों में भरा है पानी
तटबंध के अंदर गांवों में भरा है पानी

संवाद सूत्र, मरौना (सुपौल): कोसी नदी में पानी बढ़ने से तटबंध के अंदर गांव में एक माह से पानी भरा है। लोगों को घरों से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव में जहां पांच नाव की जरूरत है वहां पर उस गांव में किसी एक विशेष व्यक्ति के पास ही नाव है। गरीब लोगों के लिए ये सबसे परेशानी है क्योंकि यहां की जिदगी नाव के बिना चलने वाली नहीं है। बाढ़ से घोघररिया पंचायत के खुखनाहा, अमीन टोला, लक्ष्मीनिया, मनाटोला, सिसौनी पंचायत के जोबहा, जोबहा छिठ, पिपरपति, सिसौनी छीट, इधर जिले के तेलवा गांव में लोगों के घर-आंगन में पानी है। किसी व्यक्ति के दरवाजे पर पानी नहीं गया है तो वहां पर कई परिवार के मवेशियों को एक माह से रखा जा रहा है। इधर नदी में पानी घटने से लगातार कटाव जारी है जिससे कोसी के बीच बसे मनाटोला व गोठ खुखनाहा में बसे दो दर्जन से अधिक लोगों का घर नदी में समा गया है। शुक्रवार की रात भी लगभग 20 घर नदी में समा गया था। उसके बाद भी कटाव जारी है। एक सप्ताह पहले भी मनाटोला समेत एक विद्यालय नदी में विलीन हो चुका है। कटाव पीड़ितों का कहना है कि अभी तक राहत के नाम पर कुछ भी व्यवस्था नहीं की गई है। कोसी में पानी घटने के बाद भी तबाही कम नहीं हो रही है।

chat bot
आपका साथी