गोठ खुखनाहा में 20 घर कोसी नदी में विलीन, शुरू हुआ पलायन

संवाद सूत्र मरौना (सुपौल) कोसी नदी में घटते-बढ़ते पानी के बीच कटाव तेज हो गया है। एक तर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:02 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:02 PM (IST)
गोठ खुखनाहा में 20 घर कोसी नदी में विलीन, शुरू हुआ पलायन
गोठ खुखनाहा में 20 घर कोसी नदी में विलीन, शुरू हुआ पलायन

संवाद सूत्र, मरौना (सुपौल): कोसी नदी में घटते-बढ़ते पानी के बीच कटाव तेज हो गया है। एक तरफ लोग लगभग एक माह से कोसी नदी की बाढ़ से तबाह हैं तो अब नदी के कटाव से परेशान हो चुके हैं। लोग अपना घर तोड़कर कहीं ऊंचे स्थान पर ले जा रहे हैं तो कई लोगों के घर नदी में विलीन भी हो चुके हैं। शुक्रवार की रात गोठ खुखनाहा के वार्ड नंबर 15 के 20 घर नदी में समा गए। यह तो भगवान का शुक्र था कि लोग जगे थे नहीं तो घर के साथ-साथ वे भी नदी में समा जाते। पीड़ित धनेश्वर यादव, राजकुमार यादव, विकास यादव, शिव कुमार यादव, अविरल यादव, राजकुमार सिंह आदि ने बताया कि रात में एकाएक कटाव शुरू हो गया और घर नदी में समाने लगा। किसी तरह हमलोग घर से निकल कर जान बचा पाए। उन लोगों ने बताया कि अभी सरकार के द्वारा किसी भी तरह की सहायता नहीं दी गई है ना ही कोई देखने आया है। निजी नाव से भाड़ा देकर हमलोग नदी के बीच से निकल रहे हैं। इधर लोग अपने बचे सामान को निजी नाव के सहारे निकालने में लगे हुए हैं। भाजपा नेता मिथिलेश यादव ने पीड़ितों से मिलकर हर संभव मदद दिलाने की बात कही है। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी निर्मली, अंचलाधिकारी और राजस्व कर्मचारी को सूचना देकर कोसी पीड़ितों को मदद देने का आग्रह किया है। इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी निरंजन सुमन ने बताया कि सूचना मिली है जांच कर पीड़ितों को राहत मुहैया कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी