चूल्हे की चिगारी से लगी आग, दो घर राख

संवाद सूत्रछातापुर (सुपौल) प्रखंड के ललितग्राम ओपी क्षेत्र के मधुबनी पंचायत स्थित शर्मा टोला वा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 12:11 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 12:11 AM (IST)
चूल्हे की चिगारी से लगी आग, दो घर राख
चूल्हे की चिगारी से लगी आग, दो घर राख

संवाद सूत्र,छातापुर (सुपौल): प्रखंड के ललितग्राम ओपी क्षेत्र के मधुबनी पंचायत स्थित शर्मा टोला वार्ड संख्या चार में बुधवार अपराह्न चूल्हे की चिगारी से लगी आग से दो परिवार के दो घर सहित चार मवेशी झुलस गए। जानकारी के अनुसार गृहस्वामी दिनेश शर्मा एवं मसोमात सरस्वती देवी घर के सदस्यों के साथ खेत में काम कर रहे थे। उसी क्रम में चूल्हे से निकली चिगारी के कारण घर में एकाएक आग लग गई। घर में आग लगी देखकर पड़ोसी ने शोर मचाया । आवाज सुनकर आसपास के लोग सहित ग्रामीण पहुंचे व आग बुझाने की कोशिश करने लगे तथा गृहस्वामी को भी सूचना दी। आसपास के लोग इससे पहले घर से कुछ सामान व मवेशी को घर से बाहर निकालते तब तक आग ने एक घर को पूरी तरह से अपने आगोश में ले लिया। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर भीमपुर थाना से आई दमकल गाड़ी व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक मसोमात सरस्वती देवी और दिनेश शर्मा के दो घर में रखे, कपड़ा, फर्नीचर, जरूरी कागजात समेत 12 क्विटल गेहूं, चावल जलकर राख हो गया। इस अगलगी की घटना में चार मवेशी भी झुलस गए। गृहस्वामी ने बताया कि इस घटना में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। जिसमें करीब 50 हजार से अधिक की क्षति हो गई है। वहीं मसोमात सरस्वती देवी का एक मात्र आशियाना उजड़ गया। जिस कारण उसके सामने खाने के भी लाले पड़ गये। वहीं इस संदर्भ में छातापुर सीओ उपेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक सूचना नहीं मिली है सूचना प्राप्त होने पर कर्मचारी को भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी