छातापुर में गहमा-गहमी के बीच पहले दिन 300 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

- प्रखंड कार्यालय परिसर में की गई थी पुख्ता सुरक्षा-व्यवस्था संवाद सूत्र छातापुर (सुपौल) त्रिस्तरी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 12:43 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 12:43 AM (IST)
छातापुर में गहमा-गहमी के बीच पहले दिन 300 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन
छातापुर में गहमा-गहमी के बीच पहले दिन 300 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

- प्रखंड कार्यालय परिसर में की गई थी पुख्ता सुरक्षा-व्यवस्था

संवाद सूत्र, छातापुर (सुपौल): त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण में छातापुर प्रखंड में गुरुवार को गहमा-गहमी के बीच नामांकन शुरू हुआ। इसके लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में काउंटर व सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी।

---------------------------------------

मुस्तैद दिखे अधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी रीतेष कुमार सिंह के नेतृत्व में एआरओ सीओ उपेन्द्र कुमार, बीसीओ अरुण कुमार, सीडीपीओ कोमा कुमारी, बीपीआरओ माधवेंद्र कुमार सभी कर्मी मुस्तैदी से अपने कार्य में जुटे दिखे। खास बात यह रही कि वार्ड सदस्य व पंच पदों के लिए होड़ नामांकन के शुरुआती दिन ही देखने को मिली।

----------------------------

वार्ड सदस्य के लिए सबसे ज्यादा हुआ नामांकन

पहले दिन सबसे अधिक 164 नामांकन वार्ड सदस्य पद के लिए हुआ। नामांकन करने वालों में 84 पुरुष और 80 महिलाएं शामिल थीं। मुखिया पद के लिए कुल 21 लोगों ने नामांकन किया, जिसमें 10 पुरुष और 11 महिला शामिल थी। पंचायत समिति सदस्य के लिए 28 नामांकन हुए। ग्राम कचहरी सरपंच के लिए भी 23 नामांकन हुए। जबकि ग्राम कचहरी के पंच के लिए 64 नामांकन हुए। इन पदों के लिए 25 पुरुषों और 39 महिलाओं ने नामांकन किया। वहीं मुखिया पद के लिए 21 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। जिसमें से 10 पुरूष व 11 महिला शामिल हैं। प्रखंड कार्यालय परिसर के गेट के पास सुरक्षा बलों की पर्याप्त बंदोबस्त के साथ नामांकन करने वालों की सुविधा के लिए एक हेल्प डेस्क भी बनाया गया था। वहीं अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी त्रिवेणीगंज एस जेड हसन ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले तीनों जिला परिषद क्षेत्र संख्या 19, 20 व 21 से पांच प्रत्याशी अपना नामांकन त्रिवेणीगंज अनुमंडल कार्यालय में किया है।

------------------------------------------- मुखिया पद के नामांकन के लिए बनाए गए छह टेबल

टेबल संख्या 1 पर बलुआ, ठूठी, भीमपुर, लक्ष्मीनिया, टेबल संख्या 2 पर मधुबनी, जीवछपुर, उधमपुर, माधोपुर, टेबल संख्या 3 पर रामपुर, लालगंज, छातापुर, लक्ष्मीपुर खूंटी, टेबल संख्या 4 पर झखाड़गढ़, कटहरा, सोहटा, चुन्नी, टेबल संख्या 5 पर डहरिया, घीवहा, महम्मदगंज, ग्वालपाड़ा, टेबल संख्या 6 पर राजेश्वरी पूर्वी व पश्चिम, चरणें।

---------------------------------------

पंसस लिए आवास कार्यालय में पांच टेबल की थी व्यवस्था

टेबल संख्या 1 पर बलुआ, ठूठी, भीमपुर, लक्ष्मीनिया, मधुबनी, 02 पर जीवछपुर, उधमपुर, माधोपुर, रामपुर, लालगंज,

03 पर छातापुर, लक्ष्मीपुर खूंटी, झखाड़गढ़, कटहरा, सोहटा, 04 पर चुन्नी, डहरिया, घीवहा, महम्मदगंज, 05 पर ग्वालपाड़ा, राजेश्वरी पूर्वी व पश्चिम, चरणें।

---------------------------------------

ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए कृषि भवन में चार टेबल की थी व्यवस्था

टेबल संख्या 1 पर बलुआ, ठूठी, भीमपुर, लक्ष्मीनिया, मधुबनी, जीवछपुर, 02 पर उधमपुर, माधोपुर, रामपुर, लालगंज, छातापुर, लक्ष्मीपुर खूंटी, 03 पर झखाड़गढ़, कटहरा, सोहटा, चुन्नी, डहरिया, 04 पर घीवहा, महम्मदगंज, ग्वालपाड़ा, राजेश्वरी पुर्वी व पश्चिम, चरणें।

---------------------------------------

ग्राम कचहरी पंच पद के लिए सचिवालय भवन में पांच टेबल की थी व्यवस्था

टेबल संख्या 1 पर बलुआ, ठूठी, भीमपुर, लक्ष्मीनिया, मधुबनी, 02 पर जीवछपुर, उधमपुर, माधोपुर रामपुर, लालगंज,

03 पर छातापुर, लक्ष्मीपुर खूंटी, झखाड़गढ़, कटहरा, सोहटा, 04 पर चुन्नी, डहरिया, घीवहा, महम्मदगंज, 05 पर ग्वालपाड़ा, राजेश्वरी पूर्वी व पश्चिम, चरणे। जबकि वार्ड सदय पद के एसएफसी गोदाम में 23 पंचायत के लिए 23 टेबल की थी व्यवस्था।

chat bot
आपका साथी