कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए करें योगाभ्यास की तैयारी

जागरण संवाददाता सुपौल वैश्विक कोरोना महामारी के कारण क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रां

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 05:45 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 05:45 PM (IST)
कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए करें योगाभ्यास की तैयारी
कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए करें योगाभ्यास की तैयारी

जागरण संवाददाता, सुपौल: वैश्विक कोरोना महामारी के कारण क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक प्रांत अध्यक्ष चंद्रशेखर अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रांत प्रचारक रविशंकर ने उत्तर बिहार प्रांत द्वारा आयोजित सेवा कार्य प्रकल्प क्रीड़ा भारती हेल्पलाइन सेवा की सराहना करते हुए कहा कि अपनी समझ एवं क्षमता अनुसार सभी कार्यकर्ताओं को सेवा कार्य में सहभागी होने की आवश्यकता है। कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए योगाभ्यास की तैयारी करने का आह्वान किया। व्यापक रूप प्रदान करने के लिए अपने विचार परिवार के साथ साझा करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को उत्सव के रूप में मनाने एवं योग के महत्व को हर घर तक पहुंचाने की आवश्यकता बताई, क्योंकि आज संक्रमण काल में इस तनावपूर्ण माहौल से बाहर निकलने का एकमात्र निदान योग है। प्रांत उपाध्यक्ष सुमन चंद ने बताया कि सुपौल जिले में साप्ताहिक योग दिवस कार्यक्रम छोटे-छोटे समूहों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्राणायाम, सूर्य नमस्कार सहित विभिन्न योगाभ्यास कार्यक्रम किया जाएगा। बैठक में प्रांत मंत्री अमित ठाकुर ने बताया कि सुपौल सहित कोसी कमिश्नरी के सभी जिलों में इस बार हम यह कार्यक्रम, परिवार योग के रूप में मनाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सुपौल जिले में भी हेल्पलाइन सेवा को जिला बैठक में तय किया जाएगा। बैठक का संचालन प्रांत मंत्री अमित ठाकुर ने किया। बैठक में प्रांत अध्यक्ष चंद्रशेखर अधिकारी, प्रांत उपाध्यक्ष सुमन चंद एवं रोशन सिंह धोनी, प्रांत कोषाध्यक्ष रोहित सिंह, सक्षम महिलाएं निर्भय महिला प्रमुख सविता ठाकुर, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के प्राचीन इतिहास विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. अयोध्यानाथ झा, प्रांत आईटी विशेषज्ञ रवि श्रीवास्तव उपस्थित थे। बैठक में क्रीडा भारती परिवार ने कोरोनावायरस महामारी के संक्रमण के कारण देश के सभी मृत आत्माओं की शांति के लिए मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

chat bot
आपका साथी