हो रही जीत-हार की चर्चा, शुरू है गुणा-गणित

-पिपरा में तीन नवंबर को होगा मतदान चल रही तैयारी संवाद सूत्र कटैया- निर्मली (सुपौल) यूं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 12:20 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 12:20 AM (IST)
हो रही जीत-हार की चर्चा, शुरू है गुणा-गणित
हो रही जीत-हार की चर्चा, शुरू है गुणा-गणित

-पिपरा में तीन नवंबर को होगा मतदान, चल रही तैयारी

संवाद सूत्र, कटैया- निर्मली (सुपौल) : यूं तो पंचायत चुनाव का गुणा-गणित लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहा था। चुनाव की संभावित तिथि को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन चुनाव आयोग से पंचायत चुनाव की तिथि मुकर्रर किए जाने के साथ ही गांव में पंचायत चुनाव की चौपाल सजने लगी है। जीत-हार को लेकर हर दिन समीकरण तय किए जाने लगे हैं। पंचायत चुनाव ग्रामीण क्षेत्रों में बेहद रोमांचक होता है इसलिए इस चुनाव में स्थानीय लोग अन्य चुनाव की अपेक्षा अधिक रुचि लेते हैं। ग्रामीणों के बीच गुटबाजी व अन्य गतिविधियां बढ़ जाती हैं। खासकर मुखिया बनने और बनाने का दौर शुरू हो गया है। कौन चुनाव लड़ रहा है, किसे कौन लड़ा रहा है। किस दावेदार के साथ कितने लोग है। दूसरे के साथ उसका परिवार भी है या नहीं है। इस प्रकार की बातें गांव में शुरू हो चुकी है। पुराना मुखिया मैदान में उतर रहा है तो उसकी अच्छाई व बुराई को लेकर देर शाम तक चर्चा के साथ ही नोंकझोंक और सुबह फिर उसी की चर्चा चुनाव के दौरान आम बात हो गई है। हालांकि पिपरा प्रखंड में छठे चरण यानी 3 नवंबर को मतदान होना है। यह लंबा समय है। इससे उम्मीदवारों का पसीना छूट रहा है। मगर सभी पदों के संभावित उम्मीदवार वोटरों से जायजा लेना शुरू कर दिया है। सभी का पहला पसंदीदा पद मुखिया है। इसी पद को हासिल करने के लिए लोग ताकत लगा रहे हैं। वर्तमान जनप्रतिनिधियों से लेकर पुराने दावेदारों के बीच नए-नए दावेदार भी सामने आने लगे हैं। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी पंचायत चुनाव के दंगल में कूदने को तैयार हैं। कुल मिलाकर दलानों पर चुनाव को लेकर चौपाल सजने लगे हैं। जगह-जगह संभावित उम्मीदवारों की चर्चा हो रही है।

chat bot
आपका साथी