सुशिक्षित होंगे बच्चे तभी साकार होगी मजबूत राष्ट्र की परिकल्पना

जागरण संवाददाता सुपौल बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार भारत का अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 11:55 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 12:45 AM (IST)
सुशिक्षित होंगे बच्चे तभी साकार होगी मजबूत राष्ट्र की परिकल्पना
सुशिक्षित होंगे बच्चे तभी साकार होगी मजबूत राष्ट्र की परिकल्पना

जागरण संवाददाता सुपौल: बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार भारत का अमृत महोत्सव पैन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरिच कंपेनिग के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुपौल के तत्वाधान में बाल संरक्षण एवं संवैधानिक अधिकार के पक्ष के विषय में एक शिविर का आयोजन संत जेवियर हाई स्कूल सुपौल के प्रांगण में किया गया। जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह ने की ।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुपौल, विवेक कुमार मिश्रा,न्यायिक दंडाधिकारी सुपौल निशित देव, विद्यालय प्रबंधक राहुल आनंद ने संयुक्त रूप से किया। वहीं मंच का संचालन किशोर न्याय परिषद के सदस्य भगवान जी पाठक ने किया। जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि बच्चों में मानसिक एवं बौद्धिक विकास होना आवश्यक है। जब तक बच्चे सुशिक्षित और मानसिक रूप से विकसित नहीं होंगे तब तक मजबूत राष्ट्र की परिकल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि बच्चों के मौलिक अधिकार का हनन न हो इसके लिए सबको मिलकर प्रयास करना होगा । वहीं विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव सह किशोर न्याय परिषद के प्रधान मजिस्ट्रेट विवेक कुमार मिश्रा ने कहा कि बच्चों की प्रथम पाठशाला परिवार होता है जहां उन्हें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य की भी जानकारी देनी चाहिए। पढ़ाई के नाम पर बच्चों को मानसिक बोझ नहीं देना चाहिए। उन्होंने सन्त जेवियर्स हाई स्कूल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी अवसर पर बाल अधिकार का हनन ना हो इसके लिए परिवार और विद्यालयों को मिलकर प्रयास करना चाहिए। वहीं न्यायिक दंडाधिकारी निशित देव ने कहा बच्चों को संविधान प्रदत्त अधिकार मिलता रहे यह समाज परिवार और सरकार की सामाजिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक राष्ट्रीय गान गाकर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं उपस्थित गणमान्य द्वारा की गई। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय प्रबंधक राहुल आनंद ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार सुपौल द्वारा चलाए जा रहा जागरूकता अभियान प्रशंसनीय है । उन्होंने न्यायाधीशों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहायक उपेंद्र प्रसाद राम, मो0 निजाम पी0एल0भी0, मो0 मोअ•ा्•ाम ,के अलावा संत जेवियर्स हाई स्कूल के प्राचार्य एसपी पंडा, सर्वेश तिवारी, एलेशिया, कोरोला, ज्योति प्रकाश, प्रियंकिता, गोविद,निशा, सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी