निबंधन बगैर सड़कों पर फरार्टे भर रहे ई-रिक्शा

संवाद सूत्र त्रिवेणीगंज (सुपौल) नगर परिषद क्षेत्र में दिनोंदिन ई-रिक्शा की संख्या में तेजी से बढ़

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 05:23 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 05:23 PM (IST)
निबंधन बगैर सड़कों पर फरार्टे भर रहे ई-रिक्शा
निबंधन बगैर सड़कों पर फरार्टे भर रहे ई-रिक्शा

संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज (सुपौल): नगर परिषद क्षेत्र में दिनोंदिन ई-रिक्शा की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। ई -रिक्शा चालकों द्वारा यातायात नियमों की अनदेखी व मनमानी आम राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। इनके चालक बिना किसी खौफ के सवारियां ढो रहे हैं लेकिन परिवहन अधिकारियों की इन पर नजर नहीं पड़ रही है। हैरानी की बात तो यह है कि ई-रिक्शा चालकों के पास लाइसेंस भी नहीं होते हैं अगर कोई हादसा हो जाए तो कौन इसका जिम्मेदार होगा। नगर परिषद क्षेत्र के बाजार स्थित एनएच 327 ई पर बैंक चौक, दुर्गा मंदिर चौक, ब्लाक चौक, खट्टर चौक आदि जगहों पर ई-रिक्शा चालकों द्वारा यातायात को बेहद प्रभावित किया जा रहा है। हर पांच मिनट के भीतर कई ई-रिक्सा वहां आते-जाते दिख जाते हैं। लेकिन बेतरतीब ढंग से गाड़ी खड़ी करने व बीच सड़क पर ही सवारी बिठाने से अक्सर सड़क पर जाम लग जाता है। बिना निबंधन के ही सड़कों पर अधिकांश ई-रिक्शा दिख जाते हैं यहां तक कि नाबालिग भी इसे चलाने में परहेज नहीं करते। जबकि ई-रिक्शों के लिए चालक के पास लाइसेंस होना जरूरी है। यहां बिना लाइसेंस के ही लोग इसे चला रहे हैं। चालकों के पास यूनिफार्म भी नहीं है ई-रिक्शा में फ‌र्स्ट एड बॉक्स भी नहीं है और ई-रिक्शा में केवल चार सवारियां ही बैठाई जा सकती है लेकिन इसकी भी अनदेखी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी