घर-घर दस्तक अभियान के तहत लगाए जा रहे टीके

संवाद सूत्र छातापुर (सुपौल) स्वास्थ्य विभाग की तरफ से घर घर दस्तक अभियान के दूसरे फेज में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 12:00 AM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 12:00 AM (IST)
घर-घर दस्तक अभियान के तहत लगाए जा रहे टीके
घर-घर दस्तक अभियान के तहत लगाए जा रहे टीके

संवाद सूत्र, छातापुर (सुपौल): स्वास्थ्य विभाग की तरफ से घर घर दस्तक अभियान के दूसरे फेज में मंगलवार को लोगों को टीके लगाये गए । दूसरे फेज के दूसरे दिन मेडिकल टीम के साथ कई प्रशासनिक पदाधिकारी भी थे जो मेडिकल टीम के साथ टीका लेने से इन्कार करने वाले लोगों को जागरूक कर रहे थे । सोहटा वार्ड संख्या चार में पहुंची मेडिकल टीम के साथ बीडीओ रीतेष कुमार सिंह, सीडीपीओ कुमारी कोमा, बीपीआरओ माघवेंद्र कुमार के अलावा बीएचएम नौमान अहमद थे। बीडीओ ने बताया कि अफवाह के कारण लोग कोविड 19 का टीका लगाने से इन्कार कर रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इसकी जानकारी देते हुए घर घर दस्तक कार्यक्रम में प्रशासनिक स्तर से सहयोग की अपेक्षा जताई गई थी। इन्कार करने वाले लोगों में टीका लगाने से जान का खतरा होने का भय बना हुआ है जो कि बिल्कुल ही गलत धारणा है। जबकि कोविड 19 का टीका कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एकमात्र उपाय है और एक एक व्यक्ति को लगाना जरूरी है । ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से देशवासियों को मुक्ति मिल सके । टीके का कोई साईड इफेक्ट नहीं है और लोगों के स्वास्थ्य में इसके कई फायदे देखे जा रहे हैं। टीका लगाने वाले व्यक्तियों के शरीर में प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाता है और छोटी छोटी बीमारियों से छुटकारा भी मिल जाती है । अल्पसंख्यक बस्तियों में कुछ ऐसी ही जानकारी देकर लोगों को जागरूक व प्रेरित किया जा रहा है । नतीजतन इन्कार करने वाले बहुत से लोगों को राजी भी कर लिया गया है और उन्हें टीका लगवाया जा रहा है। जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारियों की एक टीम इस कार्य के लिए बनाई है कि जिन लोगों ने अब तक दूसरी डोज नहीं लगवाई है वह दूसरी डोज लगवा लें । इसके लिए उन लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। कोरोना वैक्सीन का कार्य अभी धीमा है, इसलिए विभाग की तरफ से इस कार्य में तेजी लाने के लिए जनप्रतिनिधियों व सरकारी पदाधिकारी का भी सहयोग लिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी