कोरोना के 45 मिले नए मरीज, 757 पर गिरकर आया एक्टिव केस

-मौत के आंकड़े अब भी चिताजनक बने हुए हैं। वैसे बीते 24 घंटों में सुपौल जिले में एक भी व्यक्ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 06:44 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 06:44 PM (IST)
कोरोना के 45 मिले नए मरीज, 757 पर गिरकर आया एक्टिव केस
कोरोना के 45 मिले नए मरीज, 757 पर गिरकर आया एक्टिव केस

-मौत के आंकड़े अब भी चिताजनक बने हुए हैं। वैसे बीते 24 घंटों में सुपौल जिले में एक भी व्यक्ति की मौत इस वायरस से नहीं हुई है लेकिन औसत के हिसाब से देखें तो कोरोना की दूसरी लहर में लगभग प्रतिदिन एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है

जागरण संवाददाता, सुपौल: कोरोना के मामले पिछले कुछ हफ्तों के मुकाबले काफी कम हो गए हैं, पर अब भी किसी तरह की ढिलाई भारी पड़ सकती है। मौत के आंकड़े अब भी चिताजनक बने हुए हैं। वैसे बीते 24 घंटों में सुपौल जिले में एक भी व्यक्ति की मौत इस वायरस से नहीं हुई है लेकिन औसत के हिसाब से देखें तो कोरोना की दूसरी लहर में लगभग प्रतिदिन एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है। फिलहाल पॉजेटिविटी रेट घटने के साथ मरीजों के ठीक होने की दर यानि रिकवरी रेट में इजाफा हो रहा है। मौजूदा समय में सुपौल जिले का रिकवरी रेट 94.87 फीसदी है। बीते 24 घंटों में 45 नये मरीज मिले हैं और 103 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वैसे कोरोना से अब भी संभल कर रहने की जरूरत है। लक्षण दिखने पर टेस्ट कराने में देर नहीं करना चाहिए।

--------------------------------------------------

गिरकर 757 पर आये एक्टिव मामले

कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं तो वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 757 एक्टिव मामले हैं। ये एक्टिव मामले बसंतपुर प्रखंड में 50, छातापुर प्रखंड में 101, किसनपुर प्रखंड में 53, निर्मली प्रखंड में 19, प्रतापगंज प्रखंड में 59, पिपरा प्रखंड में 70, राघोपुर प्रखंड में 117, सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड में 35, सुपौल प्रखंड में 154, त्रिवेणीगंज प्रखंड में 61 तथा मरौना प्रखंड में 23 एक्टिव केस है। 15 एक्टिव केस दूसरे जिले के हैं। वहीं बसंतपुर प्रखंड में 5, छातापुर प्रखंड में 5, किसनपुर प्रखंड में 11, मरौना प्रखंड में 2, पिपरा प्रखंड में 3, प्रतापगंज प्रखंड में 1, राघोपुर प्रखंड में 3, सरायगढ-भपटियाही प्रखंड में 7, सुपौल प्रखंड में 3 तथा त्रिवेणीगंज प्रखंड में 3 नये मामले मिले हैं। दो दूसरे जिले के संक्रमित मिले हैं। -------------------------------------------------------------------------- 16090 हुए अबतक पॉजिटिव कोरोना की पहली लहर से अब तक 6 लाख 74 हजार 662 सैंपल जांच के बाबत लिए गये, जिसमें से 16 हजार 90 पॉजिटिव पाये गए। इसमें से 15 हजार 263 लोगों ने कोरोना को शिकस्त दी है। वहीं, 70 लोगों की मौत अब तक कोरोना से हुई है। 802 लोगों का जांच आना अभी बाकी है। फिलहाल बसंतपुर प्रखंड में 49, छातापुर प्रखंड में 98, किसनपुर प्रखंड में 53, निर्मली प्रखंड में 19, प्रतापगंज प्रखंड में 59, पिपरा प्रखंड में 70, राघोपुर प्रखंड में 117, सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड में 35, सुपौल प्रखंड में 146, त्रिवेणीगंज प्रखंड में 60 तथा मरौना प्रखंड में 23 मरीज होम आइसोलेशन में है। अब कोविड केयर सेंटरों में भी भर्ती मरीजों की संख्या घट रही है। सुखपुर कोविड केयर सेंटर व निर्मली कोविड केयर सेंटर में फिलहाल एक भी मरीज भर्ती नहीं है। वहीं बलुआ बाजार कोविड केयर सेंटर में 2 तथा सदर अस्पताल में 6 मरीज भर्ती हैं। एक को रेफर किया गया है। जिले में फिलहाल 256 कंटेनमेंट जोन कार्यरत है जिसमें 19 कंटेनमेंट जोन शहरी क्षेत्र में तथा 237 कंटेनमेंट जोन ग्रामीण क्षेत्र में है।

chat bot
आपका साथी