अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक की मौत, एक जख्मी

संवाद सूत्र राघोपुर (सुपौल) थाना क्षेत्र के एनएच 57 फोरलेन सड़क भगता टोला के समीप सोमवार क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 12:07 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 12:07 AM (IST)
अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक की मौत, एक जख्मी
अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक की मौत, एक जख्मी

संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल): थाना क्षेत्र के एनएच 57 फोरलेन सड़क भगता टोला के समीप सोमवार की सुबह अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। मिली जानकारी के अनुसार भगता टोला वार्ड नंबर 14 निवासी गूगल रजक एवं यशोदा देवी बकारी लेकर सड़क किनारे से गुजर रहे थे। इसी बीच पूर्व दिशा से सिमराही की ओर जा रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने दोनों राहगीर को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में कार चालक सहित सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरी, वहीं राहगीर गूगल रजक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि यशोदा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल महिला को इलाज हेतु रेफरल अस्पताल राघोपुर भेज कर कार में फंसे चालक को बाहर निकालकर एक कमरे में बंद कर दिया और घटना की जानकारी राघोपुर पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों की अत्यधिक भीड़ होने के कारण एनएच 57 पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही। कार चालक पटना निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि वह फारबिसगंज से पटना की ओर जा रहा था। इसी दौरान भगता टोला के समीप एक मैजिक उसके आगे आ गया, जिसके बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पानी के गड्ढे में जा गिरी। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी के नेतृत्व में पुलिस बल ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया। वहीं चालक को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है कार चालक पुलिस गिरफ्त में है। कार को भी पानी से निकलवाने की व्यवस्था की जा रही है।

chat bot
आपका साथी