सुरक्षा बांध टूटने से मरौना में मच सकती तबाही, अलर्ट हुआ प्रशासन

संवाद सूत्र मरौना(सुपौल) निर्मली प्रखंड के चुटियाही डगमारा गांव के समीप सिकरहट्टा-मझारी ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:39 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 06:39 PM (IST)
सुरक्षा बांध टूटने से मरौना में मच सकती तबाही, अलर्ट हुआ प्रशासन
सुरक्षा बांध टूटने से मरौना में मच सकती तबाही, अलर्ट हुआ प्रशासन

संवाद सूत्र, मरौना(सुपौल): निर्मली प्रखंड के चुटियाही डगमारा गांव के समीप सिकरहट्टा-मझारी निम्न सुरक्षा बांध सह सड़क को टूट जाने से निर्मली अनुमंडल के मरौना प्रखंड में भी तबाही पहुंच सकती है। एक तो यहां पहले से तिलयुगा नदी का पानी क्षेत्र के अधिकांश भाग में भरा हुआ है और अब ऊपर से तटबंध के टूट जाने के चलते कोसी नदी का भी पानी शामिल हो चुका है। हालांकि अभी पानी का दबाव छितर-बितर है लेकिन जैसे ही अब पानी बढ़ेगा तो तबाही का मंजर शुरू हो सकता है। फिलहाल टूटे बांध से तिलयुगा नदी के रास्ते क्षेत्र में पानी प्रवेश कर रहा है। हालांकि निर्मली के क्षेत्र में लबालब पानी भरा हुआ है। इधर मरौना के भी परिकोच, कोनी, तुलसियाही, गिदराही, कुआटोल, परसौनी आदि गांवों पर भयंकर बाढ़ का खतरा बना हुआ है। कुछ गांव के निचले इलाके के लोग ऊंचे स्थान पर पलायन करना शुरू कर चुके हैं। हालांकि सुरक्षा बांध टूटने की खबर पर प्रशासन भी सक्रिय है। सिकरहट्टा-मझारी बांध के सभी स्पर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दबाव वाले जगहों पर युद्ध स्तर पर कार्य भी किया जा रहा है। वहीं विभाग के अभियंता का कहना है कि मरौना प्रखंड क्षेत्र में कहीं भी सुरक्षा बांध पर खतरा नहीं है। इधर बांध टूटने की खबर फैलते ही तटबंध के अंदर बसे लोगों में तत्काल अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया कि पानी किस ओर प्रवेश कर जाय। अभी लोगों को दस वर्ष पहले की बात सामने आने लगती है कि कहीं फिर हमलोगों का क्षेत्र दियारा न बन जाए। वैसे विभाग और जिला प्रशासन सजग है फिलहाल कहीं भी खतरा की कोई बात नहीं है।

chat bot
आपका साथी