स्वच्छ-भारत समृद्ध भारत के सपना को सब मिल कर करें साकार

संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज (सुपौल): राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बैनर तले मुख्यालय स्थित अनूपलाल यादव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 12:23 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 12:23 AM (IST)
स्वच्छ-भारत समृद्ध भारत के सपना को सब मिल कर करें साकार
स्वच्छ-भारत समृद्ध भारत के सपना को सब मिल कर करें साकार

संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज (सुपौल): राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बैनर तले मुख्यालय स्थित अनूपलाल यादव महाविद्यालय में रविवार को एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाली क्लीन इंडिया स्वच्छता कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक पीयूष परांजपे के द्वारा किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य डा. जयदेव प्रसाद यादव ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीएनएमयू के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डा. अभय कुमार मौजूद थे। सर्वप्रथम क्षेत्रीय निदेशक पीयूष परांजपे ने कहा कि आजादी के पश्चात गांधी जी का सपना स्वच्छ-भारत समृद्ध भारत और उन्नत भारत को साकार करना हम सबों का कर्तव्य है। वर्तमान भारत सरकार नए भारत की संकल्पना चाहती है जिसके तहत संपूर्ण भारत को स्वच्छ बनाना हमारा कर्तव्य है ताकि आजादी के अमृत महोत्सव में हमारा भारत एक उन्नत राष्ट्र के रूप में नए भारत बनकर सामने आए। कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवकों को चाहिए कि स्वच्छता को अपनाकर स्वयं के साथ समाज एवं राष्ट्र के विकास में सहयोग करें। समन्वयक डा. अभय कुमार ने कहा कि निदेशक स्वयं सुदूर पिछड़े इलाके में पहुंचकर हम लोगों के साथ सफाई कार्यक्रम में सहयोग कर रहे हैं। इसी से आप सब स्वच्छता के महत्व को समझ सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय से जुड़े महाविद्यालय जाकर स्वच्छता से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेकर स्वयंसेवकों के साथ ही समाज को स्वच्छता के प्रति प्रेरित कर रहे हैं। प्राचार्य ने कहा कि भारत सरकार की आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक उन्नत राष्ट्र के सपनों को साकार करने के लिए हम सब तत्पर हैं। इसके लिए हम सबको स्वयं के साथ अन्य को भी हर एक क्षेत्र में स्वच्छ बनाना होगा। कहा निदेशक महोदय के साथ सब ने मिलकर महाविद्यालय परिसर में सफाई का कार्य कर समाज को एक नया संदेश दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो विद्यानंद यादव ने किया। मौके पर प्रो कुमारी पूनम, प्रो शंभू यादव, डा. सुदित नारायण यादव, डा. सुरेश कुमार, प्रो. अशोक कुमार, प्रो. कमलाकांत यादव, प्रो हेमंत कुमार, प्रो. सुरेंद्र प्रसाद यादव, प्रो. देवनारायण यादव, प्रो. रामचंद्र यादव, गगन कुमार, राजू कुमार, रंजन कुमार समेत एनएसएस स्वयंसेवक सिधु कुमारी, पूजा कुमारी, वंदना कुमारी, सिमी कुमारी, हाजरा खातून, सुगंधा कुमारी, रितु राज, ज्योति कुमारी, पूर्णिमा राज, खुशबू केजरीवाल, तान्या कुमारी, मुस्कान कौर, अनुराधा देशपांडे, खुशबू कुमारी, अंजली कुमारी, शबनम प्रवीण, जुली कुमारी, रुचि कुमारी, गुड़िया कुमारी, जुली कुमारी, शबनम प्रवीण, संजना कुमारी, अनिकेत कुमार, अनुपम कुमार, अभिषेक आनंद, राकेश रंजन, सूरज कुमार, रंजीत सिंह ,अभिजीत कुमार, विकास कुमार, अमित कुमार, आलोक आनंद आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी