तटबंध के अंदर की मतदान अवधि में हुआ फेरबदल

जागरण संवाददाता सुपौल पंचायत चुनाव के शेष बचे तीन चरणों के मतदान अवधि में फेरबदल किया ग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 11:58 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 11:58 PM (IST)
तटबंध के अंदर की मतदान अवधि में हुआ फेरबदल
तटबंध के अंदर की मतदान अवधि में हुआ फेरबदल

जागरण संवाददाता, सुपौल : पंचायत चुनाव के शेष बचे तीन चरणों के मतदान अवधि में फेरबदल किया गया है। तटबंध के अंदर स्थित मतदान केंद्रों पर अब तीन बजे अपराह्न तक ही मतदान कराए जाएंगे। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। जारी निर्देश में आयोग ने कहा है कि जिले के शेष बचे चार प्रखंडों में होने वाले मतदान को लेकर मतदान अवधि में फेरबदल किया गया है। इन प्रखंडों के जो मतदान केंद्र कोसी नदी के अंदर अवस्थित है वहां सात बजे पूर्वाह्न से लेकर तीन बजे अपराह्न तक ही मतदान कराए जाएंगे। हालांकि इन मतदान केंद्रों पर निर्धारित अवधि तक मतदाता कतार में लगे रहेंगे तो उन्हें मतदान से वंचित भी नहीं किया जाएगा। आयोग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत महेंद्र कुमार ने बंगाल नौ घाट अधिनियम 1985 के अधीन आदर्श नियमावली 2011 का हवाला देते हुए कहा है कि नाव सूर्योदय एवं सूर्यास्त के बीच परिचालित करने का प्रावधान है। ऐसे में कोसी नदी के अंदर अवस्थित मतदान केंद्रों पर पहुंच पथ नहीं रहने तथा ठंड और कोहरा को देखते हुए मतदान का समय सात पूर्वाह्न से तीन अपराह्न तक कराने का निर्देश जारी किया गया है।

.............

जिले में 65 मतदान केंद्रों पर तीन बजे तक होगा मतदान

पंचायत आम निर्वाचन को लेकर शेष बचे प्रखंड किशनपुर, निर्मली, मरौना तथा सुपौल प्रखंड के 65 मतदान केंद्रों पर अब तीन बजे अपराह्न तक ही मतदान कराए जाएंगे।

.............

तटबंध के अंदर के मतदान केंद्र जहां तीन बजे तक होगा मतदान

प्रखंड .... किशनपुर

बौराहा..21,22,23,24

नौवाबखर...27,28

मौजहा ....91,92,93,96,97,98

दुबियाही ..104

सिसौनी....78,79,80,81,82,83,84

.................

प्रखंड ....मरौना

घोघड़िया ...95,96,97,98,99,100,101

.................

प्रखंड ... निर्मली

कमलपुर ..37

दिघिया ...63,69,70

..............

प्रखंड ..सुपौल

घूरन .. 1,2,3

बैरिया ...22,23

बलवा ...30,31,32,33,34,35,36,37,38,39,40,41,42

तेलवा ...71,72,73,74,75,76,77,78,79,80

गोपालपुर सिरे ..84,85,86,87,88,89

chat bot
आपका साथी