पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर कोषांग प्रभारियों को दिया गया टिप्स

संवाद सूत्र, सरायगढ़(सुपौल): पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Aug 2021 05:19 PM (IST) Updated:Wed, 18 Aug 2021 05:19 PM (IST)
पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर कोषांग प्रभारियों को दिया गया टिप्स
पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर कोषांग प्रभारियों को दिया गया टिप्स

संवाद सूत्र, सरायगढ़(सुपौल): पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में विभिन्न कोषांग से जुड़े प्रभारी तथा कर्मियों की बैठक की गई। बैठक में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री श्वेता ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में पंचायत चुनाव की अधिसूचना किसी समय जारी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है और उसी के मद्देनजर विभिन्न कोषांगों की बैठक की जा रही है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो और इसे निष्पक्ष और भयमुक्त तरीके से संपन्न किया जा सके इसके लिए विभिन्न कोषांग का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि वाहन कोषांग के प्रभारी अंचलाधिकारी को बनाया गया है और इसी तरह से विभिन्न कोषांग के लिए अलग-अलग प्रभारी नियुक्त किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोषांग के प्रभारी अपने-अपने विभाग के कार्यों को बखूबी निभाने का काम करेंगे। मतदान से पहले और मतदान के दिन तक सभी को कोषांग के प्रभारियों को पूरी तरह से मुस्तैदी से काम करना होगा। उन्होंने कहा कि सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड भौगोलिक रूप से 2 भाग में बांटा है। कोसी नदी से घीरे गांव में मतदान दल को जाने में परेशानी होती है और इसे देखते हुए पहले से ही सारी व्यवस्था कर लेनी होगी। बैठक में बोलते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने विभिन्न प्रकार के कोषांग पर विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसी भी कोषांग के बारे में कोई शिकायत न मिले इसका सभी को ध्यान रखना आवश्यक है। बैठक के दौरान कोषांग के प्रभारियों से भी क्षेत्र के बारे में जानकारी ली गई। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि सभी प्रभारी जान ले कि चुनाव को लेकर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जैसे ही निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी की जाती है तो आगे के कार्य समय से समय से निपटाना होगा। बैठक में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी जयशंकर झा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी, महिला प्रसार पदाधिकारी चंदा कुमारी, आवास पर्यवेक्षक राहुल कुमार, कनीय अभियंता राहुल कुमार, नित्यानंद भार्गव, कनीय अभियंता राजेश कुमार, कृष्ण भूषण, अजय कुमार मेहता, मनीष कुमार, पर्यवेक्षिका रंजन कुमारी समेत सभी पंचायत सचिव,राजस्व कर्मचारी, किसान सलाहकार, प्रखंड तथा अंचल कर्मी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी