भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरा विपक्ष, जताया विरोध

जागरण टीम सुपौल किसान आंदोलन के समर्थन और केंद्र सरकार के नए कृषि बिल के विरोध में सो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:18 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:18 PM (IST)
भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरा विपक्ष, जताया विरोध
भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरा विपक्ष, जताया विरोध

जागरण टीम सुपौल: किसान आंदोलन के समर्थन और केंद्र सरकार के नए कृषि बिल के विरोध में सोमवार को राजद, माले सहित अन्य दल ने समर्थन किया। जिला मुख्यालय स्थित लोहिया चौक पर महागठबंधन ने केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन और नारेबाजी की। राजद नेता अनोज आर्य उर्फ लव यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर के लोहिया चौक पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। दरअसल 3 कृषि कानून के खिलाफ किसान एक साल से आंदोलनरत हैं। इसी आंदोलन के समर्थन में और कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर आज भारत बंद किया गया है। इस बंद को लेकर सुपौल में भी महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता माले नेता अरविद कुमार शर्मा ने किया। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानून को वापस लेने की मांग करते हुए आंदोलनरत किसानों से वार्ता करने की मांग की है। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने कहा भारत कृषि प्रधान देश है और किसान भारत की रीढ़ हैं, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार किसानों की हकमारी कर रही है। मौके पर विजय कुमार यादव, अजय कुमार अजनबी, दिनेश प्रसाद यादव, जितेंद्र चौधरी, रामनाथ मंडल, विनोद यादव, शिवनारायण यादव, रामप्रसाद यादव, माणिक लाल यादव, इंद्रनारायण सिंह, संतोष सुशांत, मु फुरकान, सिग्मा कुमार, गीनो सादा, योगेंद्र पांडे, दुखी लाल यादव, मु. इस्लाम, चंदेश्वरी यादव, देवनारायण मंडल, नीतीश मुखिया, इंद्रजीत कुमार, रामचंद्र यादव, मु नज्जो आदि शामिल थे।

त्रिवेणीगंज में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले विभिन्न किसान संगठनों के साथ आरजेडी, सीपीआई के नेता और कार्यकर्ताओं ने एनएच 327 ई पर चिलौनी पुल के समीप जामकर केंद्र सरकार द्वारा लाये गए तीन कृषि बिल के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर जयनारायण यादव, जगदेव राम, अखिलेश यादव, अच्छेलाल मेहता, अभिषेक यादव, नीतीश यादव, अमित चौधरी, संतोष कुमार सियोटा, राजदेव यादव, रामदयाल यादव समेत बड़ी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

किशनपुर में राजद, कांग्रेस, जाप कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय स्थित गोल चौक व सिसौनी चौक के समीप एनएच 327 ए को जाम कर केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष भागेश्वर कामत, प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश कुमार उर्फ मंगल यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सगीर आलम, जाप युवा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, सूर्य नारायण यादव, मनोहर यादव, मु. तैयब, श्याम चौधरी, महेंद्र चौधरी, बुच्ची लाल कामत, कौशल कुमार, सुमन देव, कौशल कुमार, नितेश राज, रामप्रवेश यादव, भूषण कुमार आदि मौजूद थे।

जदिया में थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर चौक जदिया, मानगंज तथा गौचर हाट के समीप वामदल ने जाम कर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश कुमार, एलके निराला, संतोष ठाकुर, रमेश पोद्दार, धीरज मेहता, रमेश पासवान, अरविद पोद्दार, मु . इस्लाम आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी