बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किए गए एम वली

जागरण संवाददाता सुपौल कोरोना काल में बच्चों के बीच बेहतर आनलाइन शिक्षा प्रदान करने को ले

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 12:05 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 12:05 AM (IST)
बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किए गए एम वली
बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किए गए एम वली

जागरण संवाददाता, सुपौल: कोरोना काल में बच्चों के बीच बेहतर आनलाइन शिक्षा प्रदान करने को ले एक बार फिर डीएस बोर्डिंग स्कूल के निदेशक सह चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एम वली को बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया। मौका था हैदराबाद स्थित रविद्र भारती ऑडिटोरियम में आयोजित पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम नेशनल बेस्ट टीचर अवार्ड शिक्षक सम्मान समारोह का। इस समारोह में वली को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा नेशनल लेवल बेस्ट टीचर अवार्ड सम्मान से सम्मानित किया गया। प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन तथा लीड इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस समारोह में देश के सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया था। जिसमें बेहतर शिक्षण कार्य एवं कोरोना काल में बच्चों को दी गई आनलाइन पढ़ाई को लेकर इसका चयन बेस्ट टीचर अवार्ड के लिए किया गया। जागरण से बात करते हुए एम वली ने कहा कि शिक्षा से ही देश और समाज का विकास संभव है । बच्चों को अच्छी शिक्षा देना शिक्षकों का नैतिक कर्तव्य है। कोरोना काल में भी आनलाइन शिक्षा के माध्यम से बच्चों को अच्छी शिक्षा दी गई। महामारी के कारण जब विद्यालयों को बंद रखा गया तो ऐसी विकट परिस्थिति में उन्होंने बच्चों को घर बैठे मुफ्त में आनलाइन शिक्षा प्रदान करने की कोशिश की उसी का फल है कि उन्हें नेशनल स्तर का यह अवार्ड मिला है। समारोह में लीड इंडिया के संस्थापक डा. सुदर्शनाचार्य, तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष पार्टी रेडी नेशनल वाइस प्रेसीडेट अनाथा रेडी, डा. एसएन रेड्डी, अशरफ अहमद, डा. विलास समेत स्थानीय कई प्रतिनिधि उपस्थित थे। बधाई देने वालों में नवीन वर्मा, उपेंद्र, शाहनवाज आलम, तुलाकांत शर्मा, राजनंद प्रसाद, जीतू खेड़वार, सत्येंद्र सिंह, अमित कुमार, जीवन सिंह, जावेद कमाल आदि शामिल है।

chat bot
आपका साथी