लड़के को घंटों बगीचे में बांध की पिटाई, मांग रहा था 50 हजार रुपये

-जिला मुख्यालय के चकला निर्मली मोहल्ला वार्ड नंबर 26 की है घटना जागरण संवाददाता सुपौल जिला मु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:36 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:36 PM (IST)
लड़के को घंटों बगीचे में बांध की पिटाई, मांग रहा था 50 हजार रुपये
लड़के को घंटों बगीचे में बांध की पिटाई, मांग रहा था 50 हजार रुपये

-जिला मुख्यालय के चकला निर्मली मोहल्ला, वार्ड नंबर 26 की है घटना जागरण संवाददाता, सुपौल: जिला मुख्यालय के चकला निर्मली मोहल्ला, वार्ड नंबर 26 के एक लड़के को कुछ युवकों ने मंगलवार को एक बगीचे में मचान से बांध कर जमकर पिटाई की। तत्पश्चात उसे छोड़ने के एवज में बतौर 50 हजार रुपये मंगवाने के लिए घर फोन कराया। काफी संख्या में लोगों के साथ जब पीड़ित के पिता पहुंचे तब जाकर उसकी जान बच सकी। पीड़ित का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान बने हुए हैं।

पीड़ित रोहित राज उर्फ मुन्ना पाठक धर्मेंद्र पाठक का पुत्र है, जो सदर थाना क्षेत्र के करिहो गांव का रहने वाला है। पीड़ित के पिता ने बताया कि मंगलवार की सुबह दस बजे रोहित को समर ठाकुर व छोटू ठाकुर सहित अन्य युवक मोटरसाइकिल पर बैठाकर चकला निर्मली से लेकर गया। छोटू का घर जिला मुख्यालय के ब्रह्मस्थान के समीप है और उसके घर के पास बगीचा है, जहां एक बांस का मचान बना हुआ है। वे लोग रोहित को ले जाकर उस बगीचे के मचान में बांध दिया और उसकी पिटाई करने लगे। तत्पश्चात उन लोगों ने अपने मोबाइल से मेरे मोबाइल पर 50 हजार रुपये भेजने के बाबत फोन कराया, जिसके उपरांत उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को देने के साथ उसकी खोजबीन शुरू कर दी। देर शाम जब सही जगह का पता चला तो काफी संख्या में वे लोगों को लेकर मोटरसाइकिल से उस बगीचे में पहुंचे। लोगों को देख उक्त सभी युवक वहां से फरार हो गए। रोहित मचान से बेहोश बंधा मिला। इस दौरान पुलिस भी पहुंच गई। इधर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी