एसएसबी बटालियन को एसबीआइ ने उपलब्ध कराया एटीएम की सुविधा

संवाद सहयोगी वीरपुर (सुपौल) भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 45वीं बटालियन वीरपुर मुख्यालय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:34 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:34 PM (IST)
एसएसबी बटालियन को एसबीआइ ने उपलब्ध कराया एटीएम की सुविधा
एसएसबी बटालियन को एसबीआइ ने उपलब्ध कराया एटीएम की सुविधा

संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल) : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 45वीं बटालियन वीरपुर मुख्यालय आरपी गेट पर एसएसबी पूर्णिया रेंज के डीआइजी संजय कुमार सारणी ने शुक्रवार की सुबह कमांडेंट एचके गुप्ता की उपस्थिति में एसबीआइ एटीएम फीता काटकर उद्धाटन किया। मौके पर डीआइजी ने बताया कि एसएसबी 45वीं बटालियन वीरपुर मुख्यालय के अधिकारियों और जवानों को पैसे निकालने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था इस समस्या को देखते हुए कमाडेंट एचके गुप्ता ने एसबीआइ शाखा प्रबंधक वीरपुर से बात की जिस आधार पर आज यहां एटीएम लगाया गया है। अब अधिकारियों और जवानों के अलावा आमलोगों को भी इस एटीएम से पैसे निकालने में काफी आसानी होगी। इस मौके पर शाखा प्रबंधक कुमार गौरव, डिप्टी कमांडेंट विक्रम सिंह, डिप्टी कमांडेंट डा. अभिषेक कुमार भारद्वाज, असिस्टेंट कमांडेंट अरुण मेवाड़ा, इंस्पेक्टर बिपुल कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर नव ज्योति मनराल, एएसआइ चंद्रा सिंह, शैलेश कुमार, हवलदार निरंजन कुमार, अंशु सिंह, अंजनी कुमार और अररिया एसएसबी के कमांडेंट व डिप्टी कमांडेंट उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी