शराब व बाइक के साथ तस्कर को एसएसबी ने दबोचा

संवाद सहयोगी वीरपुर(सुपौल) रविवार की अलसुबह एसएसबी 45 वीं वाहिनी की सीमा चौकी नरपतपट्टी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:03 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:03 PM (IST)
शराब व बाइक के साथ तस्कर को एसएसबी ने दबोचा
शराब व बाइक के साथ तस्कर को एसएसबी ने दबोचा

संवाद सहयोगी, वीरपुर(सुपौल): रविवार की अलसुबह एसएसबी 45 वीं वाहिनी की सीमा चौकी नरपतपट्टी ने नेपाल-भारत अंतरराष्ट्रीय बोर्डर पर नेपाल से लाई जा रही 120 बोतल (36 लीटर) नेपाल निर्मित दिलवाले शराब तथा 01 मोटरसाइकिल तथा 01 तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए कमांडेंट एचके गुप्ता ने बताया कि कोसी स्पर संख्या 1950 किमी के समीप शराब तस्करी की सूचना मिली। कार्यवाही को अंजाम देते हुए असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एनटी भूटिया के नेतृत्व में कांस्टेबल राजा राम, ब्रह्मा कुमार यादव तथा अभिजीत राय के साथ विशेष नाका के लिए रवाना किया गया। वहां एक मोटर साइकिल की तलाशी ली गई तो 120 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई। जब्त की गई शराब, बजाज प्लेटिना बाइक (बीआर 50 सी 0248) तथा तस्कर को गिरफ्तार कर उत्पाद विभाग सुपौल को सुपुर्द किया गया। तस्कर की पहचान उपेंद्र मुखिया गांव सिमरी थाना भपटियाही के रूप में की गई है।

chat bot
आपका साथी