मारपीट और हत्याकांड के एक-एक आरोपित को भेजा जेल

------------------------------------------- संवाद सूत्र बलुआ बाजार (सुपौल) बलुआ थाना पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:57 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:57 PM (IST)
मारपीट और हत्याकांड के एक-एक आरोपित को भेजा जेल
मारपीट और हत्याकांड के एक-एक आरोपित को भेजा जेल

------------------------------------------- संवाद सूत्र, बलुआ बाजार (सुपौल): बलुआ थाना पुलिस ने बलुआ बाजार वार्ड नंबर 07 में रविवार को भूमि विवाद को लेकर हुई हिसक झड़प में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी देते हुए बलुआ थाना अध्यक्ष मनोज प्रसाद सिंह ने बताया कि रविवार को बलुआ बाजार वार्ड 07 में सीमा पर खूंटा लगाने के दौरान दो पक्षों के बीच कहासुनी में एक पक्ष के गुगली मेहता ने दूसरे पक्ष के रौशन साह को हथियार से वारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया था। इधर खोजबीन करने के क्रम में ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि आरोपी मटियारी में अपने रिश्तेदार के यहां छुपा है। जिसके बाद उक्त स्थल पर पुलिस ने पहुंचकर गुगली मेहता को गिरफ्तार कर लिया। उक्त आरोपी पर केस दर्ज करते हुए जैल भेज दिया गया है। उधर रविवार को ही बलुआ पुलिस ने हरी चौकीदार हत्याकांड के एक आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए बलुआ थाना अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2016 में आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने हरी चौकीदार की हत्या कर दी थी। जिसमें पांच लोग आरोपित थे। उन्होंने बताया कि तीन आरोपी पूर्व में ही जेल जा चुका है। बांकी बचा दो आरोपी योगेन्द्र मुखिया और शिकन मुखिया काफी लंबे समय से फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि रविवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हत्याकांड का एक आरोपी बिशनपुर घनश्याम वार्ड 11 निवासी योगेन्द्र मुखिया अपने घर आया हुआ है। जिसके बाद पुलिस दल बल के साथ छापेमारी कर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर थाना ले आई। उन्होंने बताया की उक्त आरोपी को कार्रवाई करते हुए सुपौल जेल भेज दिया गया है। बांकी बचे एक आरोपी शिकन मुखिया को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी।

chat bot
आपका साथी