सरकारी व निजी एंबुलेंस चालकों में भिड़ंत, अस्पताल गेट को किया जाम

-अनुमंडल पदाधिकारी के कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद हटा जाम जगरण संवाददाता सुपौल सदर अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:22 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:22 PM (IST)
सरकारी व निजी एंबुलेंस चालकों में भिड़ंत, अस्पताल गेट को किया जाम
सरकारी व निजी एंबुलेंस चालकों में भिड़ंत, अस्पताल गेट को किया जाम

-अनुमंडल पदाधिकारी के कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद हटा जाम जगरण संवाददाता, सुपौल: सदर अस्पताल परिसर में सरकारी एंबुलेंस व निजी एंबुलेंस चालकों में किसी बात को लेकर भिड़ंत हो गई। गुस्साए सरकारी एंबुलेंस चालकों ने सदर अस्पताल के गेट को जाम कर दिया। कई घंटे जाम रहने के बाद जब अनुमंडल पदाधिकारी आये और कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर एंबुलेंस चालकों ने अस्पताल गेट को खाली किया। पीड़ित एंबुलेंस चालक प्रवीण कुमार ने बताया कि सुबह पांच बजे की घटना है। दो निजी एंबुलेंस के चालक मेरे कमरे में एक लड़की को लेकर आया, जिसका मैंने विरोध किया तो उन लोगों ने मुझे बुरी तरह पीटा। साथ ही वह मेरा मोबाइल व अंगूठी भी लेकर चला गया। उसका कहना था कि जबतक मुझे न्याय नहीं मिलेगा तब तक यूं ही गेट को जाम रखेंगे। अस्पताल गेट के पास पहुंचे सिविल सर्जन डा. इन्द्रजीत प्रसाद ने बताया कि जिसकी गलती होगी उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इधर एसडीओ मनीष कुमार ने अस्पताल परिसर के अंदर खड़े चार निजी एंबुलेंस को जब्त कर थाना भेज दिया। एसडीओ ने बताया कि सूचना मिली है कि सरकारी एंबुलेंस चालक के साथ प्राईवेट एंबुलेंस चालकों ने मारपीट की है। इस बाबत स्थानीय थाना को भी सूचित किया गया था। आवेदन भी ले लिया गया है। सरकारी एंबुलेंस चालक के शरीर पर चोट के भी निशान पाये गए हैं। इंज्युरी करवाया जा रहा है, तत्पश्चात दोषी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि छह माह पूर्व ही निर्देश दिया गया था कि सदर अस्पताल परिसर में कोई निजी एंबुलेंस नहीं रहेगा। आज चार एंबुलेंस को जब्त किया गया और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी। अस्पताल गेट के जाम रहने से मरीज व उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, जाम हटते ही अस्पताल आने वाले लोगों ने राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी