अभाविप सिमराही, राघोपुर इकाई का पुनर्गठन

संवाद सूत्र राघोपुर (सुपौल) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिमराही राघोपुर इकाई का पुनगर्ठ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 12:07 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 12:10 AM (IST)
अभाविप सिमराही, राघोपुर इकाई का पुनर्गठन
अभाविप सिमराही, राघोपुर इकाई का पुनर्गठन

संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिमराही, राघोपुर इकाई का पुनगर्ठन कार्यालय परिसर में किया गया। इकाई पुनर्गठन से पूर्व कार्यकर्ताओं व छात्रों को विद्यार्थी परिषद के बारे के विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में विश्वविद्यालय संयोजक भवेश झा एवं जिला संयोजक मिथिलेश कुमार उपस्थित रहे। मंच का संचालन लवली कुमारी ने किया। इकाई की घोषणा जिला संयोजक ने किया। नगर इकाई पुनर्गठन में नगर मंत्री लवली कुमारी, नगर सह मंत्री शुभम कुमार, नगर उपाध्यक्ष सुबोध आदित्या, कार्यालय मंत्री मोहित कुमार, कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार सुमन, नगर सोशल मीडिया संयोजक अजय कुमार, नगर एसएफएस संयोजक दीपक कुमार, राष्ट्रीय कला मंच नगर संयोजक नेहा कुमारी, सह संयोजक पल्लवी कुमारी, नगर कार्यकारिणी सदस्य सुमन गुप्ता, राजू कुमार, मो. गुड्डू, शोएब इराकी शामिल है।

छात्रों को जानकारी देते हुए कोसी विभाग प्रमुख प्रो. रामकुमार कर्ण ने कहा कि विद्यार्थी परिषद में हर वर्ष इकाई का पुनर्गठन किया जाता है। इकाई पुनगर्ठन का मुख्य उद्देश्य है कि विद्यार्थी परिषद का कार्य सुचारू रूप से चल सके और संगठन में नये-नये कार्यकर्ताओं का जुड़ाव हो।

जिला संयोजक ने कहा कि विद्यार्थी परिषद नित्य नए-नए आयामों के साथ वर्ष के प्रत्येक दिन कालेज कैंपस में सक्रिय रूप से दिखाई देने वाला एकमात्र संगठन है। विश्वविद्यालय संयोजक भवेश झा ने कहा कि 1949 से चलने वाला यह संगठन विद्यार्थी परिषद के कई सपूतों को जन्म दिया है जो विविध क्षेत्रों में भी अपना नाम रोशन कर रहे हैं। नव चयनित कार्यकर्ता ऐसा काम करेंगे, जिनका अनुसरण आने वाली पीढ़ी भी करेगी। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अर्पणा सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक अनोखा संगठन है जो छात्र राजनीति के साथ-साथ समाज हित एवं व्यक्ति निर्माण का भी कार्य करता है। उन्होंने कहा कि यह संगठन छात्रों से प्रारंभ हो, छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु एक एकत्रित छात्र शक्ति का परिचायक है। मौके पर प्रदेश सोशल मीडिया सह संयोजक अरुण जायसवाल, शुभकला कुमारी, बजरंग कुमार, विनय कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी