थाना परिसर में चौकीदार के साथ गाली-गलौज

संवाद सूत्र बलुआ बाजार(सुपौल) जनता दरबार का नोटिस पहुंचाने गए थाने के एक चौकीदार के साथ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:37 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:37 PM (IST)
थाना परिसर में चौकीदार के साथ गाली-गलौज
थाना परिसर में चौकीदार के साथ गाली-गलौज

संवाद सूत्र, बलुआ बाजार(सुपौल): जनता दरबार का नोटिस पहुंचाने गए थाने के एक चौकीदार के साथ बलुआ थाना परिसर में घुसकर गाली-गलौज करने के मामले में चौकीदार ने बलुआ थाने में आवेदन देकर सनहा दर्ज करवाया है। थाने में दिए आवेदन में दिनबंधी निवासी चौकीदार फूल कुमार पासवान ने बताया है कि 14 जुलाई को दिनबंधी वार्ड नंबर 10 निवासी तस्लीम अंसारी के घर जनता दरबार का नोटिस पहुंचाने गया था। नोटिस नहीं लेने पर वह नोटिस लेकर वापस थाना आ गए। उन्होंने कहा है कि 16 जुलाई को रामपुर वार्ड नंबर 01 निवासी जलालउद्दीन अंसारी बलुआ थाना पर आकर बोलने लगा कि तुमने तस्लीम अंसारी को नोटिस नहीं दिया। इस पर वे जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए मेरे साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। उन्होंने बताया कि जलालउद्दीन अंसारी बदमाश प्रवृति के लोग हैं। बताया कि थाना का वाहन चालक होने के कारण उन्हें अक्सर रात्रि गश्ती पर जाना होता है जिससे अनहोनी का भय है। इधर बलुआ थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि चौकीदार के द्वारा आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी