आमंत्रण कप : मुजफ्फरपुर ने जीता टूर्नामेंट का दूसरा मैच

आमंत्रण कप 2021 का दूसरा मैच मुजफ्फरपुर ने जीत कर सेमीफाइनल में जगह बना लिया है। सोमवार को गांधी मैदान पर टूर्नामेंट का दूसरा मैच प्रभा बजाज इलेवन अररिया बनाम डीवाइएमसीसी मुजफ्फरपुर खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Feb 2021 06:10 PM (IST) Updated:Mon, 01 Feb 2021 06:10 PM (IST)
आमंत्रण कप : मुजफ्फरपुर ने जीता टूर्नामेंट का दूसरा मैच
आमंत्रण कप : मुजफ्फरपुर ने जीता टूर्नामेंट का दूसरा मैच

सुपौल। आमंत्रण कप 2021 का दूसरा मैच मुजफ्फरपुर ने जीत कर सेमीफाइनल में जगह बना लिया है। सोमवार को गांधी मैदान पर टूर्नामेंट का दूसरा मैच प्रभा बजाज इलेवन अररिया बनाम डीवाइएमसीसी मुजफ्फरपुर खेला गया। 30 ओवर के निर्धारित इस मैच में मुजफ्फरपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 7 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाया। हालांकि मुजफ्फरपुर की पारी शुरुआती समय में काफी खराब रही। 3 ओवर में ही 14 रन पर टीम के 3 विकेट गिर गए। बाद में 100 रन पर 7 विकेट गिर गया। हालांकि आठवें विकेट की साझेदारी 83 रनों की हुई। बल्लेबाज रंजन यादव ने 37 गेंद पर 4 चौका व 2 छक्का की मदद से नाबाद 47 रन, तुषार 24 गेंद पर 3 चौका की मदद से 24 रन तथा अतुल प्रियंकर ने 41 गेंद पर 4 चौका की मदद से 23 रन बनाया। गेंदबाज अभिषेक ने 6 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट तथा भाष्कर ने 6 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अररिया की टीम 25.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 129 रन ही बना पाई और मुजफ्फरपुर ने 54 रन से मैच जीत लिया। अररिया के बल्लेबाज अभिषेक ने 52 गेंद में 5 चौका व 2 छक्का की मदद से 47 रन, शिशिर साकेत ने 24 गेंद में 1 चौका व 3 छक्का की मदद से 26 रन तथा राजा ने 17 गेंद में 2चौका व 1 छक्का की मदद से 19 रन बनाया। मुजफ्फरपुर के गेंदबाज अमरेन्द्र तिवारी ने 3 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट तथा रंजन यादव ने 3.5 आवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिया। मैच में निर्णायक की भूमिका में बीसीए पैनल के अनिल गुप्ता, अभय कुमार व विनय झा थे। मंगलवार को टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल समस्तीपुर बनाम मुजफ्फरपुर खेला जाएगा। मैच के सफल संचालन में राजा चौघरी, संतोष चौधरी, बैजू चौधरी, रामू महतो, उदय कामत, महेश देव, विजय मेहरा, मनीष सिंह, सोनू आजाद, मो.ईदो, चंचल निराला आदि का सराहनीय योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी