आमंत्रण कप का हुआ आगाज, डीएम-एसपी ने किया उद्घाटन

आमंत्रण कप 2021 का रविवार को जिला मुख्यालय के गांधी मैदान पर आगाज हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Jan 2021 11:33 PM (IST) Updated:Sun, 31 Jan 2021 11:33 PM (IST)
आमंत्रण कप का हुआ आगाज, डीएम-एसपी ने किया उद्घाटन
आमंत्रण कप का हुआ आगाज, डीएम-एसपी ने किया उद्घाटन

सुपौल। आमंत्रण कप 2021 का रविवार को जिला मुख्यालय के गांधी मैदान पर आगाज हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। उद्घाटन पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा टूर्नामेंट के पहले मैच खेलने वाली टीमों के कप्तान के सामने सिक्का उछाल कर टॉस किया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न जगह क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले गया व समस्तीपुर के कई खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व चादर देकर सम्मानित किया। उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउट एंड गाइड के बैंड ग्रुप द्वारा बैंड बजा कर किया गया। इस मौके पर बैंड ग्रुप द्वारा पर्यावरण, स्वच्छता, सड़क सुरक्षा व कोरोना से बचने को ले तख्ती पर नारे लिख लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के अंत में सुपौल उच्च विद्यालय की छात्राओं के द्वारा राष्ट्र गान गाया गया। मालूम हो कि टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग ले रही है। जिनमें धनबाद रेलवे, प्रयागराज, कोलकाता, सुपौल, गया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर व अररिया की टीम शामिल है। टूर्नामेंट का पहला मैच गया व समस्तीपुर के बीच खेला गया। उद्घाटन के मौके पर डीडीसी मुकेश कुमार सिन्हा, एडीएम विदुभूषण चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल, राधेश्याम टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज के निदेशक राघेश्याम यादव, डॉ.आलोक कुमार, मो. जमालउद्दीन, गिरीश चन्द्र ठाकुर, युगल किशोर अग्रवाल, गगन ठाकुर, विजय पासवान, टूर्नामेंट के संरक्षक विनय भूषण सिंह, राघवेन्द्र झा, सुनील गुप्ता, नीरज किशोर प्रसाद, अमित मोहनका, अध्यक्ष नवीन गुप्ता, सचिव विजय आनंद, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, मनोज झा, संतोष चौधरी, बैजू चौधरी, राजा चौधरी, सुनील सिंह, मनीष सिंह सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। समस्तीपुर ने जीता टूर्नामेंट का पहला मैच

आमंत्रण कप-2021 का पहला मैच समस्तीपुर की टीम ने जीत ली है। रविवार को जिला मुख्यालय के गांधी मैदान पर टूर्नामेंट का पहला मैच समस्तीपुर बनाम गया खेला गया। 30 ओवर के इस मैच में समस्तीपुर ने टॉस जीतकर गया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। गया की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 153 रन बनाया। जिसमें बल्लेबाज सुशांत सिंह ने 54 ्रगेंद खेलकर 7 चौका व 1 छक्का की मदद से 49 रन, निक्कु सिंह ने 12 गेंद खेलकर 2 चौका व 1 छक्का की मदद से 18 रन तथा गौरव शर्मा ने 22 गेंद खेलकर 1 चौका व 1 छक्का की मदद से 18 रन का योगदान दिया। समस्तीपुर के गेंदबाज शशिशेखर ने 6 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट, वाचस्पति ने 6 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट तथा आकिब खान ने 32 रन देकर 2 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी समस्तीपुर की टीम ने 20.5 ओवर में ही 5 विकेट से मैच जीत ली। बल्लेबाज सरफराज ने 32 गेंद खेलकर 4 चौका व 3 छक्का की मदद से 49 रन, निशांत कुमार ने 24 गेंद खेलकर 4 चौका व 2 छक्का की मदद से 37 रन तथा अनुकूल राय ने नाबाद 24 गेद पर 3 चौका व 2 छक्का की मदद 36 रन बनाया। गया के गेंदबाज रंजन यादव ने 2 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट, प्रवीण यादव ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट तथा राजू पाण्डे ने 5 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच समस्तीपुर के अनुकूल राय को घोषित किया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका में विनय झा व अनिल गुप्ता तथा तीसरे निर्णायक की भूमिका में अभय कुमार थे। मैच के सफल संचालन में बैजू चौधरी, संतोष चौधरी, विजय मेहरा, रामू महतो, गुंजन, राजा चौधरी, महेश देव, सोनू सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा। टूर्नामेंट का दूसरा मैच अररिया बनाम मुजफ्फरपुर सोमवार को खेला जाएगा।

chat bot
आपका साथी