जल्द सुनाई देगी सुपौल के ललितग्राम तक ट्रेन की सीटी

सहरसा-फारबिसगंज के बीच चल रहा आमान-परिवर्तन कार्य अब पूरी रफ्तार पकड़ चुका है। पूर्व में ही सहरसा से लेकर राघोपुर तक रेल सेवा बहाल है। अब राघोपुर से ललितग्राम रेलवे स्टेशन तक रेलवे जल्द रेल गाड़ी चलाने की दिशा में जोर-शोर से जुटा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:39 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:39 PM (IST)
जल्द सुनाई देगी सुपौल के ललितग्राम तक ट्रेन की सीटी
जल्द सुनाई देगी सुपौल के ललितग्राम तक ट्रेन की सीटी

सुपौल। सहरसा-फारबिसगंज के बीच चल रहा आमान-परिवर्तन कार्य अब पूरी रफ्तार पकड़ चुका है। पूर्व में ही सहरसा से लेकर राघोपुर तक रेल सेवा बहाल है। अब राघोपुर से ललितग्राम रेलवे स्टेशन तक रेलवे जल्द रेल गाड़ी चलाने की दिशा में जोर-शोर से जुटा है। पूर्व में ही इंजन ट्रायल, मालगाड़ी ट्रायल का काम पूरा किया जा चुका है। अब रेल पटरियों के बीच मेटल गिट्टी बॉन्डिग का किया जा रहा है। प्रतापगंज- ललितग्राम के बीच काम करवा रहे संवेदक गोपाल पांडे ने बताया कि अब यहां कार्य अपने अंतिम चरण में हैं।

ललितग्राम स्टेशन एवं प्रतापगंज स्टेशन में वेटिग हॉल, बुकिग काउंटर, पैनल रूम, रिले, आइपीएस एंड डाटा लॉगर, बैटरी हाउस, एफसी इलेक्ट्रिकल, एसएंडटी, एसएम चेंबर, एएसएम पैनल रूम बनाने का काम भी जोर-शोर से हो रहा है। स्टेशन कर्मियों के लिए क्वार्टर भी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि सहरसा, सरायगढ़, राघोपुर, सरायगढ़ तक आमान परिवर्तन कार्य पूरा कर रेल सेवा बहाल है। अब अगस्त की शुरुआत तक ललितग्राम स्टेशन तक कार्य पूर्ण होने की पूरी उम्मीद है। स्थानीय निवासी दिनेश गुप्ता, आफताब आलम, तसव्वर आलम, शशिभूषण सिंह, अखिलेश झा, योगानंद कामत, शैलेंद्र कामत, ब्रह्मानंद कामत, अशोक कुमार झा, रंजीत कुमार झा आदि का कहना है कि लगभग 12 वर्षों से ट्रेन आवागमन बंद है जिससे यहां के लोगों को यातायात के लिए अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जब ट्रेन सेवा बहाल थी तब आसपास के हजारों लोगों को रोजगार भी मिलता था परंतु जब से ट्रेन सेवा बंद हुई है, यहां के लोगों के सामने ढेरों समस्याएं खड़ी हो गई है। लोगों ने कहा कि अब पूरी उम्मीद है कि जल्द एक बार पुन: इस क्षेत्र के लोगों को ट्रेन की सीटी सुनाई पड़ेगी। रेलवे से जुड़े कर्मियों की मानें तो अगस्त तक ललितग्राम तक रेल सेवा बहाल होने संभावना है।

chat bot
आपका साथी