अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सुपौल । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बैनर तले अनूपलाल यादव महाविद्यालय के प्रांगण में मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:56 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 06:56 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सुपौल । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बैनर तले अनूपलाल यादव महाविद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डा. जयदेव प्रसाद यादव ने कहा कि शांति प्रत्येक मनुष्य की मूल आवश्यकता है और मनुष्य को अपने जीवन में इसे अपनाना चाहिए। जब लोगों के हृदय में शांति होगी तभी इस संसार में शांति हो पाएगी। शांति के बिना कोई भी कार्य सुचारू रूप से संभव नहीं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सभी देशों के बीच शांति-व्यवस्था कायम करने और संघर्ष एवं झगड़ों पर विराम लगाने के दृष्टिकोण से प्रत्येक वर्ष 21 सितंबर को शांति दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों को चाहिए कि समाज में लोगों के बीच शांति स्थापित करने का प्रयास करें और शांति के प्रति लोगों को जागरूक करें। कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. विद्यानंद यादव ने बताया कि हमारा समाज सदियों से रंगभेद, जाति, संप्रदाय, भाषा, धर्म, भेद, क्षेत्र से जकड़े हुए हैं, जिस कारण से परिवार, राज्य, देश और विदेश स्तर पर मतभेद एवं विविधता पैदा होकर वैमनस्यता उत्पन्न होता है, जिस कारण से अशांति फैलती है। सबका विकास अवरुद्ध होता है। प्राय: सभी देश के विद्वत जन अथवा संपूर्ण संसार के व्यक्ति सुख-शांति के लिए प्रयत्नशील रहते हैं। संपूर्ण संसार के सामने कई ऐसी समस्याएं हैं जिसे शांति से हल नहीं किया गया तो विनाश निश्चित है। बताया कि स्वयंसेवकों को चाहिए कि परिवार स्तर, राज्य स्तर, देश स्तर और विदेश स्तर पर शांति स्थापित करने से संबंधित जागरूकता अभियान चलाकर समाज को जागृत करने का प्रयास करें। ताकि संपूर्ण संसार एक उन्नत, सभ्य और स्वच्छ समाज बन सके। कार्यक्रम में डा. सुरेश कुमार, प्रो. अशोक कुमार, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. जयप्रकाश यादव, प्रो. शंभू यादव, प्रो. कुमारी पूनम, रामसुंदर यादव, गगन कुमार, राजू कुमार समेत एनएसएस स्वयंसेवक सोनाली कुमारी सिंह, पूजा कुमारी, पूर्णिमा राज, अमिता कुमारी, नेहा कुमारी, प्रिसी कुमारी, रूपा कुमारी, सिधु कुमारी, वंदना कुमारी, सुगंधा कुमारी, अनुपम कुमार, निमेष आनंद, अनिकेत कुमार, अमित कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी