दूसरे दिन भी राधा का नहीं चल सका पता

सुपौल। रविवार के दिन कोसी नदी के एक धारा को पार करविवार के दिन कोसी नदी के एक धारा को पार करते समय गहरे पानी में चिकनी गांव निवासी बुधन यादव की पुत्री राधा कुमारी डूब गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 10:00 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:12 AM (IST)
दूसरे दिन भी राधा का नहीं चल सका पता
दूसरे दिन भी राधा का नहीं चल सका पता

सुपौल। रविवार के दिन कोसी नदी के एक धारा को पार करते समय गहरे पानी में चिकनी गांव निवासी बुधन यादव की पुत्री राधा कुमारी डूब गई थी। इसकी सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविद कुमार और अंचलाधिकारी संजय कुमार घटना स्थल पर पहुंचे थे। अंचलाधिकारी ने एनडीआरएफ के जवान तथा स्थानीय गोताखोरों के द्वारा राधा कुमारी को ढ़ूंढ़ने का प्रयास करवाया था, लेकिन संध्या होने के कारण खोजा नहीं जा सका। सोमवार को दूसरे दिन सवेरे से एनडीआरएफ टीम दिन भर कोसी नदी में घूम-घूम कर खोजने का प्रयास किया। लेकिन अभी तक एनडीआरएफ टीम तथा गोताखोरों को सफलता नहीं मिली। अंचलाधिकारी ने बताया कि कोसी महासेतु के पास से घटनास्थल तक लगातार पानी में तलाश की गई। पर अब तक कोई अतापता नहीं चल पाया है। अंचलाधिकारी ने कहा कि पानी में डूबी राधा की तलाश आगे भी जारी रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी