सर्व धर्म प्रार्थना सभा : बादलों का भी फटा कलेजा, रो पड़ा आसमान

कोरोना में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार की सुबह 11 बजे मौन धारण किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 05:58 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 05:58 PM (IST)
सर्व धर्म प्रार्थना सभा : बादलों का भी फटा कलेजा, रो पड़ा आसमान
सर्व धर्म प्रार्थना सभा : बादलों का भी फटा कलेजा, रो पड़ा आसमान

सुपौल [राजेश कुमार]। कोरोना का जख्म सारे जहान को पता था, रोएगी दुनिया आसमान को पता था, जब उनकी याद में चढ़ाए गए श्रद्धा के फूल, टपकी थीं हजारों आंखें कलेजा तो बादलों का भी फटा था। यह हुआ उस समय जब कोरोना में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार की सुबह 11 बजे मौन धारण के लिए खड़े हुए। जैसे ही लोगों ने श्रद्धांजलि देने के लिए भरी आंखों को बंद किया तो पलकों में छलकते आंसू टपक पड़े यह देख बादलों का भी कलेजा फट गया और आसमान रो पड़ा। लोगों ने दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना की, कोरोना से जूझ रहे पीड़ितों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना के साथ उनकी सेवा में जुटे कोरोना योद्धाओं की सलामती की मंगल कामना की। इन सबके बीच आसमान की आंखें बरसती रही।कोरोना महामारी के क्रूर पंजे में फंसकर दुनिया से लाखों लोगों में से कुछ असमय ही चिता के रथ पर सवार हो गए तो कुछ कब्रों की ओर चले गए। इनमें से कितनों को अपनों के हाथों की अग्नि नसीब नहीं हुई तो कितने अपनों की मुट्ठी भर मिट्टी के लिए तरस गए। हालात ही ऐसे थे कि लोग चाहकर भी अपनों की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाए। कोरोना प्रोटोकॉल के कारण कई तो अंतिम बार अपनों का मुंह भी नहीं देख पाए। ऐसे लोगों को श्रद्धांजलि देने एवं कोरोना पीड़ितों की सेवा में जुटे डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी तथा कोरोना से जूझ रहे पीड़ितों के स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए दैनिक जागरण ने सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इसके तहत सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना करने की अपील की गई। अखबार की इस अपील को देखते हुए समाज के विभिन्न वर्गों के लोग, सामाजिक संगठन, अधिकारी, नेता, धर्मगुरु आदि ने भी लोगों से इसमें शामिल होने का आह्वान किया। फिर क्या था धार्मिक स्थलों में हवन-पूजन, भजन, प्रार्थना आदि होने लगे। बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिन का इंतजार करने लगे। सोमवार की सुबह 11 बजे जो जहां थे, वहीं खड़े होकर प्रार्थना की। लोगों की इस करुण प्रार्थना को देखकर बादलों से भी रहा नहीं गया और वह भी रो पड़ा।

chat bot
आपका साथी