सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत करजाईन बाजार स्थित आर्यन पब्लिक स्कूल में लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशानुसार चल रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत विद्यालय में आयोजित इस लेखन प्रतियोगिता में वर्ग एक से लेकर वर्ग चार तक के 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही इस जागरूकता अभियान से विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों में काफी ़खुशी देखी गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 06:32 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 06:32 PM (IST)
सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

सुपौल। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत करजाईन बाजार स्थित आर्यन पब्लिक स्कूल में लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशानुसार चल रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत विद्यालय में आयोजित इस लेखन प्रतियोगिता में वर्ग एक से लेकर वर्ग चार तक के 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही इस जागरूकता अभियान से विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों में काफी ़खुशी देखी गई। शिक्षकों ने कहा कि इस तरह के जागरूकता अभियान चलने से सड़क दुर्घटना में भारी कमी आएगी। विद्यालय के निदेशक प्रदीप कुमार एवं प्रधानाचार्य मीनू कुमारी ने इस अभियान के लिए पुलिस कप्तान के प्रति आभार प्रकट करते हुए इस नेक कार्य के लिए पूरे विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद दिया। वहीं प्रतिभा वेलफेयर चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा बसन्तपुर प्रखंड अंतर्गत संस्कृत निर्मली पंचायत के रामपुर मध्य विद्यालय के प्रांगण में भी बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान ट्रस्ट के सचिव प्रदीप कुमार ने बिना हेलमेट बाइक नहीं चलाने, ट्रिपल लोड होकर बाइक पर नहीं चलने, नाबालिग को वाहन नहीं चलाने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, धीमी गति से वाहन चलाने तथा ओवरटेक नहीं करने की सीख दी। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वो खुद भी जागरूक बने तथा अपने परिवार तथा समाज को भी जागरूक करें। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।

chat bot
आपका साथी