बरसात का मौसम आते ही इस सड़क से आवाजाही में होने लगती है परेशानी

- सरायगढ़ रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क है उपेक्षा का शिकार संवाद सूत्र सरायगढ़ (सुपौल) एनएच

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 06:03 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 06:03 PM (IST)
बरसात का मौसम आते ही इस सड़क से आवाजाही में होने लगती है परेशानी
बरसात का मौसम आते ही इस सड़क से आवाजाही में होने लगती है परेशानी

- सरायगढ़ रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क है उपेक्षा का शिकार

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): एनएच 327 से प्रखंड कार्यालय के बगल होकर सरायगढ़ रेलवे स्टेशन तक जाने वाली महत्वपूर्ण सड़क बरसों से विभागीय उपेक्षा का शिकार बनी है। इस सड़क के पक्कीकरण को लेकर कभी राज्य सरकार तो कभी रेलवे के अधिकारियों के बीच पचड़ा भी फंसा दिखाई देता है। पिछले वर्ष जब स्टेशन तक जाने वाली दो सड़क पर राज्य सरकार की राशि से काम कराने की चर्चा हुई तब यह बात सामने आने लगी कि दोनों सड़क को रेलवे अपनी राशि से बनवाएगी। इस बात को कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा भी चर्चा में लाया गया और फिर कुछ समय बीतने पर न तो सरायगढ़ रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क का टेंडर हो सका और न ही रेल के कोई अधिकारी या कर्मी ने इस बारे में लोगों को कोई जानकारी दी। उसके बाद से स्टेशन रोड की सड़क के पक्कीकरण कार्य को लेकर लोगों में दुविधा की स्थिति दिखाई देती है। कुछ लोग बताते हैं कि एनएच 327 से रेलवे स्टेशन से सरायगढ़ तक की सड़क पर रेलवे ही राशि खर्च करेगी क्योंकि उसके लिए सड़क काफी महत्वपूर्ण है। लेकिन रेल विभाग के एक अधिकारी ने पूछने पर बताया कि राज्य सरकार की जमीन में बने सड़क पर रेलवे अपनी राशि खर्च नहीं करेगी। बताया कि स्टेशन के दक्षिणी ढाला से उत्तर माल गोदाम सीमा तक की सड़क को रेलवे की राशि से बनाई जाएगी। ऐसे में एक बार फिर यह सवाल खड़ा हो चुका है कि जब रेलवे की राशि से स्टेशन रोड की सड़क नहीं बनेगी तो राज्य सरकार के प्रतिनिधि और फिर अधिकारी इस महत्वपूर्ण सड़क के जीर्णोद्धार के प्रति गंभीर क्यों नहीं हो रहे हैं। एनएच 327 प्रखंड कार्यालय से दक्षिण शारदा गैस एजेंसी कार्यालय के पास से पूरब तक लगभग 1 किलोमीटर दूरी में सड़क का हाल बिल्कुल ही बेहाल बना हुआ है। इस सड़क पर पैदल चलने में भी लोग कतराते हैं क्योंकि जगह-जगह बने गड्ढे बार-बार दुर्घटना का कारण बन जाया करता है। इस बारिश के मौसम में तो 1 किलोमीटर के इस सड़क पर सफर करते लोग सरकार और उसके अधिकारी को कोसते निकलते हैं। राह चलते कई लोग बताते हैं कि विकास के इस दौर में इस तरह की जर्जर सड़क अब बहुत कम ही जगह पर मिला करती है। सरकार और उसके अधिकारी को चाहिए कि कितने महत्वपूर्ण सड़क के जीर्णोद्धार के लिए शीघ्र पहल करें ताकि इस पर आवागमन करने वाले लोगों को राहत मिल सके। स्टेशन रोड के किनारे बसे सुखदेव साह, सुशील कुमार मंडल, कैलाश मंडल, पृथ्वी साह, नसीब लाल गुप्ता, उमेश साह, अजय कुमार साह, ललन साह सहित कई लोगों ने स्थानीय विधायक तथा सांसद से स्टेशन तक जाने वाली जर्जर और कीचड़ में सड़क को जल्द से जल्द बनवाने का अनुरोध किया है।

chat bot
आपका साथी