22 अक्टूबर को होगा बिहार विधान परिषद के रिक्त पदों के लिए मतदान

सुपौल। भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधान परिषद केभारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधान परिषद के कुल रिक्त पदों पर (चार स्नातक व चार शिक्षक) द्विवार्षिक चुनाव कराए जाने के लिए कई आवश्यक निर्देश जारी किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि स्नातक एवं शिक्षक चुनाव की समूची प्रक्रिया के दौरान निर्गत दिशा-निर्देशों का दृढ़ता से अनुपालन होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:35 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 09:35 PM (IST)
22 अक्टूबर को होगा बिहार विधान परिषद के रिक्त पदों के लिए मतदान
22 अक्टूबर को होगा बिहार विधान परिषद के रिक्त पदों के लिए मतदान

सुपौल। भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधान परिषद के कुल रिक्त पदों पर (चार स्नातक व चार शिक्षक) द्विवार्षिक चुनाव कराए जाने के लिए कई आवश्यक निर्देश जारी किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि स्नातक एवं शिक्षक चुनाव की समूची प्रक्रिया के दौरान निर्गत दिशा-निर्देशों का दृढ़ता से अनुपालन होगा। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए चुनाव प्रक्रिया के दौरान हॉल/कमरे/परिसर में प्रवेश से पूर्व सभी व्यक्तियों का तापमान जांच किया जाना है तथा सभी केंद्रों पर सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है। कोविड-19 के संदर्भ में राज्य सरकार और गृह मंत्रालय द्वारा जारी शारीरिक दूरी के नियमों का पालन किया जाना है। यथा संभव चुनाव प्रक्रिया के लिए बड़े परिसरों की पहचान की जानी है। ताकि शारीरिक दूरी के नियमों का पालन किया जा सके। चुनाव कर्मचारियों और सुरक्षित कर्मचारियों को लाने ले जाने के लिए पर्याप्त वाहनों का प्रतिबंध किया जाएगा।

-----------------

चुनाव को ले कार्यक्रम

अधिसूचना जारी:-28 सितंबर 2020

नामांकन करने की अंतिम तिथि:-5 अक्टूबर 2020

नामांकन की जांच:-6 अक्टूबर 2020

उम्मीदवारी वापसी की अंतिम तिथि:-8 अक्टूबर 2020

मतदान की तिथि:-22 अक्टूबर 2020

मतदान का समय:-सुबह 8 बजे से अपराहन 5 बजे तक

मतगणना की तिथि:-12 नवंबर 2020

chat bot
आपका साथी