प्रतापगंज में कोरोना पॉजिटिव की बढ़ने लगी संख्या

सुपौल। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में कोरोना पॉजिटिव प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पुन बढ़ने से लोगों में भय का वातावरण हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो जहां अगस्त माह में पॉ•ाटिव मरीजों की संख्या में काफी कमी आई थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 10:01 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:12 AM (IST)
प्रतापगंज में कोरोना पॉजिटिव की बढ़ने लगी संख्या
प्रतापगंज में कोरोना पॉजिटिव की बढ़ने लगी संख्या

सुपौल। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पुन: बढ़ने से लोगों में भय का वातावरण हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो जहां अगस्त माह में पॉ•ाटिव मरीजों की संख्या में काफी कमी आई थी। वहीं अद्यतन जानकारी अनुसार सितंबर माह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार की जा रही एंटीजन कीट की जांच में 16 पॉ•ाटिव मरीज पाये जा चुके हैं। अगस्त माह में अनलॉक का असर स्पष्ट दिखाई पड़ रहा था। अधिकांश लोग मास्क लगाकर आवश्यक कार्यों से ही घर से बाहर निकल रहे थे। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचने के लिए डिस्टेंसिग नियमों का भी पालन कर रहे थे। लेकिन जैसे ही लॉकडाउन के दौरान बाजार सहित आसपास के क्षेत्र में लगे कंटेंमेंट जोन की अवधि समाप्त हुई लोग मास्क सहित डिस्टेंसिग नियमों का धज्जियां उड़ाकर खुलेआम घुमते नजर आने लगे हैं। लोगों को लगने लगा कि शायद कोरोना संक्रमण अब खत्म हो गया है। हाट बाजारों में बगैर मास्क के ही लोगों की भीड़ दिखने लगी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार सितंबर माह में पाये गये 16 पॉ•ाटिव मरीजों में 27 सितंबर को एक दिन की जांच में भवानीपुर उत्तर, भवानीपुर दक्षिण, तेकुना, सुरजापुर पंचायत में 7 पा•ाटिव मरीज मिले हैं। जिसमें एक मरीज को दरभंगा रेफर किया गया है।

chat bot
आपका साथी