आफत बन कर बरस रहा बदरा, जीना हुआ मुहाल

सिमराही बाजार से गुजरने वाली एनएच 106 सड़क में जलनिकासी समस्या विकराल है। सड़क के दोनों किनारे बसे व्यवसायी व गृहस्वामी को थोड़ी सी भी बारिश में परेशानी बढ़ जाती है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:25 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:25 PM (IST)
आफत बन कर बरस रहा बदरा, जीना हुआ मुहाल
आफत बन कर बरस रहा बदरा, जीना हुआ मुहाल

सुपौल। सिमराही बाजार से गुजरने वाली एनएच 106 सड़क में जलनिकासी समस्या विकराल है। सड़क के दोनों किनारे बसे व्यवसायी व गृहस्वामी को थोड़ी सी भी बारिश में परेशानी बढ़ जाती है।घर एवं दुकान के अंदर पानी घुस जाता है। जिससे भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है। गुरुवार की रात से लगातार आफत की बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जलजमाव की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। इस समस्या से स्थानीय मुखिया से लेकर शासन प्रशासन के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया। लेकिन किसी ने उक्त समस्या पर अपना ध्यान केंद्रित नहीं किया है। नतीजा यह है कि लोगों को बारिश होने पर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। एनएचएआई द्वारा पानी बहाव के लिए नाला का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन प्रोजेक्ट की धीमी गति एवं खंड-खंड में नाला का निर्माण कराए जाने से इस वर्ष भी बारिश के दिनों में शहरवासी जलजमाव का सितम झेलते रहे हैं।

chat bot
आपका साथी