सुपौल में पूर्व सांसद की रिहाई को लेकर सीएम को भेजा गया पोस्टकार्ड

पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र सह अपील पत्र डाक भेजा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Jun 2021 06:59 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jun 2021 06:59 PM (IST)
सुपौल में पूर्व सांसद की रिहाई को लेकर सीएम को भेजा गया पोस्टकार्ड
सुपौल में पूर्व सांसद की रिहाई को लेकर सीएम को भेजा गया पोस्टकार्ड

सुपौल। पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र सह अपील पत्र डाक भेजा गया है। पिपरा प्रखंड अंतर्गत रतौली निवासी समाजसेवी पप्पू सिंह के नेतृत्व में पोस्टकार्ड के माध्यम से लोगों ने प्रधानमंत्री व सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अविलंब रिहाई की मांग की है। मौके पर पंचायत के सैकड़ो लोगों ने पप्पू सिंह के नेतृत्व में आनंद मोहन की रिहाई के लिए प्रदर्शन भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आनंद मोहन के चाहने वालों का कहना है कि बिहार समेत पूरा देश चाहता है कि आनंद मोहन ने 14 साल की सजा काट ली अब उनकी अविलंब रिहाई होनी चाहिए। हालांकि पिछले वर्ष पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराणा प्रताप की जयंती पर आनंद मोहन के हजारों चाहने वालों के द्वारा रिहाई की मांग पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि आनंद मोहन मेरे भी अच्छे मित्र हैं। हम भी चाहते है उनकी रिहाई होनी चाहिए। लेकिन कुछ कानूनी प्रक्रिया है थोड़ा समय लगेगा। लोगों ने पोस्टकार्ड में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री बिहार को लिखा है कि सर्वविदित है कि पूर्व सांसद आनंद मोहन जी निर्दोष हैं। उन्हें एक ऐसी गुनाह की सजा मिली जो उन्होंने कभी किया ही नहीं। फिर भी पूरे धैर्य ,संयम और शालीनता पूर्वक भारतीय न्याय व्यवस्था का सम्मान करते हुए अपनी सजा पूरी कर ली। आपसे विनम्र अपील है कि सजा अवधि के दौरान जेल में बिताए अच्छे आचरण और सकारात्मक गतिविधियों के मद्देनजर अपने स्तर से उनके रिहाई के मार्ग प्रशस्त कर यश के भागीदार बने। पोस्टकार्ड भेजने वाले में संतोष सिंह, समरेन्द्र सिंह, राजेश सिंह, उमा सिंह, रोहित सिंह, महारानी देवी, सिन्टु सिंह, आलोक कुमार, शंकर शर्मा, जोगेन्द्र मंडल, रवि मंडल, देवू ठाकुर, कंचन देवी, सत्यम सिंह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी