पुलिस-पब्लिक की बैठक में विचार विमर्श

संवाद सहयोगी वीरपुर (सुपौल) बसंतपुर आरडीओ के वेश्म में पुलिस सप्ताह के मौके पर जिला स्त

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 05:38 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 12:35 AM (IST)
पुलिस-पब्लिक की बैठक में विचार विमर्श
पुलिस-पब्लिक की बैठक में विचार विमर्श

संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल) : बसंतपुर आरडीओ के वेश्म में पुलिस सप्ताह के मौके पर जिला स्तरीय पुलिस-पब्लिक की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए आयोजित की गई। मौके पर एसडीपीओ वीरपुर रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि बैठक में व्यापारियों एवं अन्य बुद्धिजीवियों से बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था के लिए ऑनलाइन राय ली गई ताकि प्रशासन को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाया जा सके एवं अपराध की रोकथाम कारगर तरीके से की जा सके। बैठक में वीरपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, भीमनगर ओपी अध्यक्ष रामशंकर, रतनपुर थाना के एसआई भूपेंद्र प्रताप सिंह, बलुआ थाना के एसआई एके सिंह उपस्थित थे।

----पुलिस ने मैत्री क्रिकेट का किया आयोजन

संवाद सूत्र करजाईन बाजार (सुपौल) : 22 से 27 फरवरी तक आयोजित पुलिस सप्ताह के अंतर्गत करजाईन थाना पुलिस के द्वारा मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार की देखरेख में मध्य विद्यालय करजाईन के मैदान पर पुलिस एलेवन एवं पब्लिक एलेवन के बीच क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस एलेवन की टीम ने 70 रन बनाए। पुलिस एलेवन की तरफ से विनोद कुमार मेहता ने सर्वाधिक 15 रन, करजाईन थाना मैनेजर ने 8 रन, आशुतोष ने 15 रन, रोशन ने 7 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पब्लिक एलेवन की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल की। पब्लिक एलेवन की तरफ से बमबम यादव ने सर्वाधिक 38 रन एवं दीपक दास ने 28 रनों का योगदान दिया। पब्लिक एलेवन के बमबम यादव को मैन ऑफ मैच चुना गया। इस क्रिकेट मैच में थानाध्यक्ष संजीव कुमार, शशि प्रसाद सिंह, डॉ. रमेश प्रसाद यादव, पवन कुमार, सचिन कुमार, जैद, आयुष, अजित, गोपाल, राजू, सन्नी आदि ने भाग लिया। वहीं मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी