फालोअप::::::सजग होती पुलिस तो उजड़ने से बच जाता एक परिवार

संवाद सूत्र राघोपुर(सुपौल) थाना क्षेत्र के राधानगर गांव में एक ही परिवार के दो दिन में दो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 06:03 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 06:03 PM (IST)
फालोअप::::::सजग होती पुलिस तो उजड़ने से बच जाता एक परिवार
फालोअप::::::सजग होती पुलिस तो उजड़ने से बच जाता एक परिवार

संवाद सूत्र, राघोपुर(सुपौल): थाना क्षेत्र के राधानगर गांव में एक ही परिवार के दो दिन में दो महिलाओं की मौत पर भले ही शासन-प्रशासन बहुत गंभीर न हो लेकिन इस घटना से स्वजन सहित गांव के लोग सदमे में हैं। घटना को लेकर स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस ने हमेशा अनिता देवी के आवेदन पर टाल मटोल किया है। अगर समय रहते मामले को गंभीरता से लिया होता तो आज इतनी दुस्साहस नहीं होती। अनिता देवी के तीन बच्चे अनाथ नहीं होते। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों के सिर से पिता का साया पहले ही उठ चुका था। अब मां का साया भी बच्चों के सर से उठ चुका है। जिसके बाद बच्चों को एक आसरा दादी का था लेकिन वो भी इस जमीन विवाद की भेंट चढ़ गईं।

---------------------------------- क्या है जमीन विवाद

ग्रामीणों की मानें तो मृतक अनिता देवी के पति के गुजरने के बाद कई लोगों के साथ जमीन विवाद चल रहा था, जिसे लेकर अनिता देवी कोर्ट कचहरी के चक्कर में हमेशा व्यस्त रहती थीं। ग्रामीणों के अनुसार मृतक अपनी हर समस्या स्थानीय थाना में लेकर जाती रहती थीं जो शायद सिर्फ टेबल तक ही सिमट कर रह गया। नतीजन आरोपियों का मनोबल बढ़ता गया। एक दिन किसनपुर-गणपतगंज पथ के सुखासन के पास व सड़क दुर्घटना की शिकार हो गई। स्वजन एवं ग्रामीणों ने सड़क दुर्घटना में भी विरोधियों के साजिश की आशंका पुलिस के पास जाहिर की। वहीं पुलिस द्वारा मामले को टाल मटोल करते देख लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस को अपने कर्तव्य का बोध कराया। कार्रवाई के बदले राघोपुर पुलिस पब्लिक की ज्यादती पर जाम एवं पुलिस के विरोध प्रदर्शन के लिए 40 से 50 लोगों पर मुकदमा दायर कर दिया। दूसरे दिन अल सुबह मृतक अनिता की सास का शव तालाब में मिला। हैरत कि बात तो ये है कि अनिता देवी जिस दिन से सड़क दुर्घटना की शिकार हुईं, उसी दिन से उसकी सास जानकी देवी भी घर से गायब थी। पुलिस को जानकारी रहने के बावजूद पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। मृतक की पुत्री प्रियंका ने जब जाम स्थल पर अपने दादी जानकी के बारे में पुलिस से पूछा तो पुलिस ने उसकी दादी के सुरक्षित होने की बात कह दी।

chat bot
आपका साथी