पुलिस-पब्लिक बैठक में सुरक्षा मुद्दे पर विचार-विमर्श

संवाद सूत्र राघोपुर (सुपौल) राघोपुर पंचायत के गद्दी पंचायत कार्यालय में थानाध्यक्ष प्रशांत कुम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 12:45 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 12:45 AM (IST)
पुलिस-पब्लिक बैठक में सुरक्षा मुद्दे पर विचार-विमर्श
पुलिस-पब्लिक बैठक में सुरक्षा मुद्दे पर विचार-विमर्श

संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल) : राघोपुर पंचायत के गद्दी पंचायत कार्यालय में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में पुलिस पब्लिक बैठक आयोजित कर पंचायत प्रतिनिधि, व्यवसायी एवं आमलोगों के साथ सुरक्षा मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया। मौके पर नव पदस्थापित एसएचओ प्रशिक्षु डीएसपी सुशांत कुमार चंचल ने कहा कि लॉकडाउन के बाद चोरी, छीनाझपटी आदि घटनाएं बढ़ गई हैं। इसपर काबू पाने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य हो गया है। जो सक्षम लोग हैं वे अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरा लगा दें एवं पंचायत के जनप्रतिनिधि हर चौक-चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगवाएं जिससे आपराधिक घटनाओं पर काबू पाया जा सके। उन्होंने कहा कि बिना कागजात के वाहन और मोटर साइकिल पर तीन लोगों की सवारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुखिया मु. तसलीम, सरपंच युवराज मंडल, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जमील अनवर, टुन्ना, अनिल यादव, मु. उरफान, बैजनाथ झा, सतनारायण मंडल, नारायण मंडल, गजेंद्र यादव, शंकर सिंह, कांछि सिंह, केशव यादव, विभास यादव, कपिलदेव सिंह, रामनारायण यादव, नागेश्वर मंडल, राजकुमार स्वर्णकार, बैकुंठ चौधरी आदि मौजूद थे। -----------------

--नहीं रहे महेंद्र कुमार --

संवाद सूत्र, छातापुर (सुपौल) : छातापुर के जाने माने चिकित्सक डॉ. महेंद्र कुमार सिन्हा का रविवार की सुबह उनके पैतृक आवास पर निधन हो गया। उनके असामयिक निधन से स्वजन समेत चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। घटना की खबर मिलते ही उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन व शोक संतप्त स्वजन को ढांढ़स बंधाने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। कम खर्चीला इलाज करने की वजह से वे खासकर गरीब परिवारों के लिए मसीहा के सामान थे। उनके बड़े पुत्र डॉ. राजीव कुमार एवं छोटे पुत्र डॉ. संजीव कुमार आइजीएमएस पटना में कार्यरत हैं। उनके निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए पूर्व मुखिया किशोर मुन्ना, रविद्र मोदी, केशव कुमार गुड्डू, सुशील कर्ण, शालिग्राम पांडेय, पप्पू कुमार मेहता, शिवनारायण मेहता, प्रमोद यादव, प्रमोद कुमार भोथरा, राजेंद्र वहरखेर, डॉ. सुनील मोदी, पूर्व प्रमुख धीरेंद्र यादव, अरविद यादव, सूरज पप्पू, गोपालजी भगत, मुरली ठाकुर, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. शंकर, पूर्व जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी साह, सरपंच शिवनंदन साह, पवन हजारी आदि ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी